CG- NSUI में नियुक्तियां : छात्रो के हित में कई सालों से कार्य कर रहे जुझारू कार्यकर्ता अभिनव शर्मा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बने...लगा बधाइयों का ताँता...

Combatant activist Abhinav Sharma, who has been working in the interest of students for many years, became the state secretary of NSUI.

CG- NSUI में नियुक्तियां : छात्रो के हित में कई सालों से कार्य कर रहे जुझारू कार्यकर्ता अभिनव शर्मा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बने...लगा बधाइयों का ताँता...
CG- NSUI में नियुक्तियां : छात्रो के हित में कई सालों से कार्य कर रहे जुझारू कार्यकर्ता अभिनव शर्मा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बने...लगा बधाइयों का ताँता...

नया भारत डेस्क : आज एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की नियुक्ति की गई जिसमें अभिनव शर्मा  एवं अन्य लोगों को पद प्रदान किए गए अभिनव शर्मा छात्र राजनीति में बहुत ही पुराने नाम है एनएसयूआई के जुझारू कार्यकर्ता  रहे हैं छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा उन्हें प्रदेश सचिव का कार्यभार प्रदान किया गया है एवं पूरे प्रदेश भर में छात्र हित मैं काम करते हुए और एनएसयूआई की विचारधारा को युवाओं तक पहुंचाने का जटिल कार्य सौंपा गया है।प्रदेश अध्यक्ष  की ओर से उनके मनोनयन का पत्र जारी किया गया है।अभिनव शर्मा  के मनोयन पर एनएसयूआई के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है और उम्मीद जताया है कि इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी।