CG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 6 की दर्दनाक मौत.... भीषण सड़क हादसा.... 25 से ज्यादा घायल.... मृतकों के परिवार को दी जाएगी 2 लाख की सहायता राशि.... घायलों के उपचार हेतु 50,000 रुपए की सहायता.... CM भूपेश ने दिए ये निर्देश.......
Chief Minister Bhupesh Baghel gave instructions assistance amount Rs 2 lakh family deceased




...
Gariaband Road Accident News: गरियाबंद के मजरकट्टा में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 5 महिला और एक 20 साल की युवती शामिल है। घटना में करीब 25 से अधिक महिला और बच्चे घायल है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सभी ग्राम मोहलाई में आयोजित एक छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद के मजरकट्टा में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिवार को रु 2 लाख एवं घायलों के उपचार हेतु रु 50,000 की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
घटना जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर देवभोग मार्ग में ग्राम कोडाे हरदी के पास हुई है। सभी लोग ग्राम मोहलाई से एक ट्रैक्टर में वापस आ रहे थे जिसे सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए। नेशनल हाईवे को सड़क में महिलाओं और बच्चाें की चीखपुकार मच गई। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल लाया गया। ग्राम मजरकट्टा के पूर्व सरपंच दुष्यंत ठाकुर के रिश्तेदार के यहां ग्राम मोहलाई में छठी कार्यक्रम था। जिसमें एक ट्रैक्टर में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे।
ग्राम कोडाे हरदी के पास ट्रक से टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक काफी रफ्तार में था और ट्रैक्टर को साइड दिए बिना ही उसने सीधे सामने से आकर टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले अंतर्गत आज शाम जोबा मोड़ के पास सड़क हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना में घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रिफर किया जा रहा है वहीं सामान्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल गरियाबंद में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री बघेल ने गरियाबंद जिले में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिये है। मृतकों के परिवार को 2 लाख रु की सहायता राशि दी जाएगी। घायलों के उपचार हेतु 50,000 रु की सहायता दी जाएगी। गरियाबंद में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने निर्देश दिए है। ज़िला प्रशासन को बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए है।