chhattisgarhi movie release 2024 : छत्तीसगढ़ी फिल्म बीए फाइनल ईयर में नजर आएंगे नितिन साहू , 19 अप्रैल 2024 को होगा रिलीज... देखना ना भूले...

chhattisgarhi movie release 2024 : छत्तीसगढ़ी फिल्म बीए फाइनल ईयर में नजर आएंगे नितिन साहू , 19 अप्रैल 2024 को होगा रिलीज... देखना ना भूले...
chhattisgarhi movie release 2024 : छत्तीसगढ़ी फिल्म बीए फाइनल ईयर में नजर आएंगे नितिन साहू , 19 अप्रैल 2024 को होगा रिलीज... देखना ना भूले...

chhattisgarhi movie release 2024 : छत्तीसगढ़ी फिल्म बीए फाइनल ईयर में नजर आएंगे नितिन साहू , 19 अप्रैल 2024 को होगा रिलीज... देखना ना भूले...

नितिन साहू नजर आएंगे छत्तीसगढ़ी फिल्म बीए फाइनल ईयर में 

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ सुप्रसिद्ध मूवी बा फाइनल ईयर 19 अप्रैल को रिलीज होने वाले हैं जिस पर राजनांदगांव जिले के कुतुल बोर्ड भाटा गांव के युवा नितिन साहू भी एक शानदार किरदार के साथ नजर आएंगे।

chhattisgarhi movie release 2024 : प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे ने बताया कि - नितिन साहू बचपन से ही मेहनती और चंचल भाव रखने वाले हैं पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी रुचि लेते थे।

chhattisgarhi movie release 2024 : प्रणव झा सर अपने हर मूवी में छत्तीसगढ़ी संस्कृति पारिवारिक मनोरंजन की सभी बातों को ध्यान में रखकर मूवी बनाते हैं वह नए कलाकारों को अवसर देते हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ाने के लिए।

chhattisgarhi movie release 2024 : 19 अप्रैल को जो बा फाइनल मूवी रिलीज होगी उसमें भी एक नया किरदार आपको देखने को मिलेंगे जिसमें मन कुरैशी दीक्षा जायसवाल और हम सबको चाहते नितिन साहू (नारद साहू) विलेन के रोल में नजर आएंगे।

chhattisgarhi movie release 2024 : नितिन साहू गया प्रथम मूवी है जिसमें वह एक्टर के रूप में कार्य किया जिसमें उन्हें एक महत्वपूर्ण रोल निभाने का अवसर पीला मूवी हिट होती है हीरो के माध्यम से और दूसरा फिल्म के माध्यम से दोनों का महत्व पूर्ण भूमिकाएं होती है मूवी को सक्सेसफुल बनाने का हीरो के रूप में नजर आएंगे बंद गुरु से और शानदार मिलन के रूप में नजर आने वाले हैं इस बार नितिन साहू नितिन सब एक छोटे से गांव के के निवासी जो कि अपने कडी मेहनत और लगन से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

chhattisgarhi movie release 2024 : नितिन साहू ने बताया कि वह बचपन से ही सभी चीजों में रुचि लेते आए हैं और पढ़ाई के साथ-साथ काल सांस्कृति के क्षेत्र में भी उनका काफी रुचि थी नितिन साहू एक सफल बिजनेसमैन भी है।

 chhattisgarhi movie release 2024 : छत्तीसगढ़ी  सुप्रसिद्ध फिल्म  बीए फाइनल ईयर में विलन का किरदार निभाने वाले हमारे  नितिन साहू को हार्दिक बधाई एवं ढेर शुभकामनाएं प्रथम मूवी की, आप सदैव अपने जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। आप सभी इस मूवी को 19 अप्रैल को देखना जरूर आए।