CG- बाल-बाल बची लोक कलाकार: छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार की कार और ट्रक में भीषण टक्कर.... कार के उड़े परखच्चे.... लोक कलाकार घायल.... ड्राइवर की हालत गंभीर.... कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक में लगी आग.....
Chhattisgarhi folk artist injured, Chhattisgarh Road Accident, Massive Collision Between Car And Truck दुर्ग। भिलाई तीन थाना अंतर्गत औंधी ग्राम के पास कार और कैप्सूल ट्रक में भिड़ंत हो गई. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक में आग लग गई. दुर्घटना में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार और दुर्ग नगर निगम में स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर उर्वशी साहू और उनका ड्राइवर घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. (Chhattisgarhi folk artist injured, Chhattisgarh Road Accident, Massive Collision Between Car And Truck)




Chhattisgarhi folk artist injured, Chhattisgarh Road Accident, Massive Collision Between Car And Truck
दुर्ग। भिलाई तीन थाना अंतर्गत औंधी ग्राम के पास कार और कैप्सूल ट्रक में भिड़ंत हो गई. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक में आग लग गई. दुर्घटना में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार और दुर्ग नगर निगम में स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर उर्वशी साहू और उनका ड्राइवर घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. (Chhattisgarhi folk artist injured, Chhattisgarh Road Accident, Massive Collision Between Car And Truck)
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल दमकल वहां पहुंची और कैप्सूल वाहन की आग को बुझाया गया. लोक कलाकार उर्वशी साहू अपनी इनोवा कार में रायपुर से भिलाई आ रही थीं. वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. ट्रक काफी तेज रफ्तार में था. इससे वह औंधी गांव में अचानक सामने आई कार को देखकर संभल नहीं पाया और ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. (Chhattisgarhi folk artist injured, Chhattisgarh Road Accident, Massive Collision Between Car And Truck)
टक्कर इतनी तेज थी की कार सड़क के नीचे गड्ढे में उतर गई और ट्रक पलट गया. ट्रक पलटते उसमे आग लग गई. आग इतनी तेज थी ट्रक पूरी तरह से जल गया. सूचना मिलते ही वहां फायर ब्रिगेड पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार और दुर्ग नगर निगम में स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर उर्वशी साहू और उनके ड्राइवर को काफी चोटें आई हैं. (Chhattisgarhi folk artist injured, Chhattisgarh Road Accident, Massive Collision Between Car And Truck)