CG- महिला इंजीनियर ने की आत्महत्या: महिला इंजीनियर की फंदे पर लटकी मिली लाश... मां ने बच्चे को दूध पिलाया और दे दी जान... डॉक्टर पति गए थे अस्पताल.... सुसाइड नोट में लिखा ये.... जांच में जुटी पुलिस.....
Chhattisgarh Woman Engineer Commits Suicide by Hanging, CSPDCL Engineer Body Found Durg Suicide News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में महिला इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. महिला इंजीनियर की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. असिस्टेंट इंजीनियर शिल्पा चंद्राकर (21 वर्ष) रायपुर में CSPDCL (छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ) में कार्यरत थी. दुर्ग के पंचशील नगर स्थित अपने घर में बच्चे को दूध पिलाई और जान दे दी. पुलिस परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. पद्मनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है.




Chhattisgarh Woman Engineer Commits Suicide by Hanging, CSPDCL Engineer Body Found
Durg Suicide News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में महिला इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. महिला इंजीनियर की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. असिस्टेंट इंजीनियर शिल्पा चंद्राकर रायपुर में CSPDCL (छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ) में कार्यरत थी. दुर्ग के पंचशील नगर स्थित अपने घर में बच्चे को दूध पिलाई और जान दे दी. पुलिस परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. पद्मनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है. (Chhattisgarh Woman Engineer Commits Suicide by Hanging, CSPDCL Engineer Body Found, Durg Suicide News)
सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि इट इज माय फॉल्ट, एंड आई एम रिस्पांसिबल फॉर इट( मतलब ये मेरी गलती है, मैं जिम्मेदार हूं). इतना लिखकर वह फंदे में झूल गई. मृतका शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर निखिल कौशिक की पत्नी थी. शिल्पा बीएसपी एंप्लाई कुलेश्वर प्रसाद चंद्राकर की बेटी थी. दो साल पहले 2020 में उसकी शादी डॉ. निखिल कौशिक से हुई थी. निखिल शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं. डेढ़-दो महीने पहले दोनों की एक बेटा हुआ है. (Chhattisgarh Woman Engineer Commits Suicide by Hanging, CSPDCL Engineer Body Found, Durg Suicide News)
डॉ. निखिल सुबह 8.20 बजे अस्पताल के लिए निकले थे. शिल्पा ने उन्हें ब्रेकफास्ट भी बनाकर दिया था. इसके बाद लगभग दो घंटे बाद उनके पड़ोसी ने फोन किया वह लोग काफी देर से बेल बजा रहे हैं, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं दे रहा है. इस पर डॉ. निखिल तुरंत अपने घर पहुंचे. उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो शिल्पा फांसी के फंदे पर लटकी थी. शिल्पा ने मरने से पहले दो माह के बेटे को दूध पिलाकर दूसरे कमरे में सुला दिया था. इसके बाद खुद फंदे में लटक गई. (Chhattisgarh Woman Engineer Commits Suicide by Hanging, CSPDCL Engineer Body Found, Durg Suicide News)