CG- 2 शराबी टीचर सस्पेंड: नशे में टुन्न होकर स्कूल आते थे 2 शिक्षक.... छात्रों से अभद्र व्यवहार भी.... शिक्षकों पर गिरी गाज.... शराब पीकर स्कूल आने वाले 2 टीचर तत्काल प्रभाव से निलंबित.... आदेश जारी.....
Chhattisgarh two teachers suspended




Chhattisgarh, two teachers suspended
जगदलपुर 25 अप्रैल 2022। दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है। बस्तर विकासखण्ड के दो शिक्षकों को निलंबित किया गया। (Chhattisgarh, two teachers suspended)
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड बस्तर से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार प्राथमिक शाला चितलवार के सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रहलाद सिंह सेन और प्राथमिक शाला बनियागांव के सहायक शिक्षक (एल.बी) उदय सिंह ठाकुर के विरूद्ध मद्यपान कर संस्था में उपस्थित होने और शालेय छात्रों से अभद्र व्यवहार करने संबंधी प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। (Chhattisgarh, two teachers suspended)