CG- 12 DSP को स्वाइन फ्लू BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में स्वाईन फ्लू फैला... दर्जन भर डीएसपी हुए संक्रमित... 4 में गंभीर लक्षण... एकेडमी को किया गया बंद... मचा हड़कंप......

Chhattisgarh Swine flu update, 12 DSP infected, Police Training Academy closed रायपुर. स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ के पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे 12 डीएसपी को स्वाईन फ्लू हो गया है. चंद्रखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में स्वाईन फ्लू फैल गया है. पुलिस अकादमी में अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाले 12 डीएसपी में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद अब ट्रेनिंग क्लास को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. 

CG- 12 DSP को स्वाइन फ्लू BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में स्वाईन फ्लू फैला... दर्जन भर डीएसपी हुए संक्रमित... 4 में गंभीर लक्षण... एकेडमी को किया गया बंद... मचा हड़कंप......
CG- 12 DSP को स्वाइन फ्लू BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में स्वाईन फ्लू फैला... दर्जन भर डीएसपी हुए संक्रमित... 4 में गंभीर लक्षण... एकेडमी को किया गया बंद... मचा हड़कंप......

Chhattisgarh Swine flu update, 12 DSP infected, Police Training Academy closed

 

रायपुर. स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ के पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे 12 डीएसपी को स्वाईन फ्लू हो गया है. चंद्रखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में स्वाईन फ्लू फैल गया है. पुलिस अकादमी में अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाले 12 डीएसपी में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद अब ट्रेनिंग क्लास को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. 

 

पुलिस अकादमी में ट्रेनी DSP में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया है. 4 अन्य बुखार से पीड़ित हैं. राजधानी के चंद्रखुरी में प्रशिक्षण अकादमी हैं. जहां आरक्षक से लेकर डीएसपी रैंक तक के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है. फिलहाल यहां 24 डीएसपी ट्रेनिंग ले रहे हैं.

 

सर्दी खांसी व बुखार के लक्षणों को देखते हुए जब सभी का टेस्ट करवाया गया तो उनमें से 12 प्रशिक्षु डीएसपी में स्वाईन फ्लू की पुष्टि हुई है. तो वही 4 अन्य बुखार से पीड़ित हैं. स्थित को देखते हुए प्रशिक्षण क्लासेस एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दी गई है.

 

सभी को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. संक्रमण और न फैले इसके लिए उपाय किए जा रहे है. 12 डीएसपी में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के साथ साथ 4 अन्य अधिकारियों में भी स्वाइन फ्लू का लक्षण दिख रहे है. इधर स्वाईन फ़्लू की वजह से डीएसपी की ट्रेनिंग क्लास सस्पेंड कर दी गई है.