CG- दामाद का हाईवोल्टेज ड्रामा VIDEO: ससुर ने बेटी को भेजने से किया इंकार... नाराज दामाद इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Son in law drama, Angry son in law climbs tower, video viral, Father-in-law refused to send daughter Bhilai: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ससुर ने बेटी को भेजने से किया इंकार तो नाराज दामाद इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ कर हंगामा करने लगा. पुरानी भिलाई थाना के गनियारी गांव के खेत के बीच में लगे इलेक्ट्रिक टावर में एक युवक चढ़ गया. यह युवक टावर में 70 फीट ऊपर तक चढ़ गया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. 

CG- दामाद का हाईवोल्टेज ड्रामा VIDEO: ससुर ने बेटी को भेजने से किया इंकार... नाराज दामाद इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....
CG- दामाद का हाईवोल्टेज ड्रामा VIDEO: ससुर ने बेटी को भेजने से किया इंकार... नाराज दामाद इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ा... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Son in law drama, Angry son in law climbs tower, video viral, Father-in-law refused to send daughter

 

Bhilai: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ससुर ने बेटी को भेजने से किया इंकार तो नाराज दामाद इलेक्ट्रिक टावर पर चढ़ कर हंगामा करने लगा. पुरानी भिलाई थाना के गनियारी गांव के खेत के बीच में लगे इलेक्ट्रिक टावर में एक युवक चढ़ गया. यह युवक टावर में 70 फीट ऊपर तक चढ़ गया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. 

 

पुलिस ने युवक को समझाइश देकर नीचे उतारा. युवक का नाम होरीलाल पारधी निवासी देवगांव रायपुर है. नाराज दामाद ने गांव में लगे हाई टेंशन टॉवर पर आत्महत्या करने की बात कहकर चढ़ गया. घटनाक्रम पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के गनियारी गांव का हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने टावर में चढ़े युवक को समझाइश देकर नीचे उतारने का प्रयास किया जाने लगा. 

 

पुलिस और गांव वालों की काफी समझाइश के बाद होरीलाल परधी नामक युवक टॉवर से नीचे उतरा. होरीलाल परधी रायपुर के देवगांव का रहने वाला हैं. युवक अपने ससुराल पत्नी को लेने आया हुआ था. यहां लड़की के पिता ने बेटी को बिदाई करने से इंकार कर दिया. जिससे नाराज होकर वह हाई टेंशन टावर में चढ़ गया था. ससुराल वालो से नाराज होकर इलेक्ट्रिक टावर में चढ़ गया. 

 

होरीलाल परधी ने बताया कि गनियारी गांव ससुराल अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए वह आया था. लेकिन उसका ससुर पत्नी को ले जाने से मना करने लगा था. जिसे लेकर विवाद बढ़ने पर उसने आत्महत्या कर लेने की बात कहकर गांव के ही हाई टेंशन टॉवर पर चढ़ गया. 

 

देखें वीडियो