CG PHOTOS: यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत... बस पलटी... कई घायल... 2 यात्रियों की हालत गंभीर... ट्रेलर चालक फरार... देखें तस्वीरें.....

Chhattisgarh Road Accident, Passenger bus and trailer collided, Bus overturned, Bilaspur

CG PHOTOS: यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत... बस पलटी... कई घायल... 2 यात्रियों की हालत गंभीर... ट्रेलर चालक फरार... देखें तस्वीरें.....
CG PHOTOS: यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत... बस पलटी... कई घायल... 2 यात्रियों की हालत गंभीर... ट्रेलर चालक फरार... देखें तस्वीरें.....

Chhattisgarh Road Accident, Passenger bus and trailer collided, Bus overturned

Bilaspur: लोखण्डी-तुर्काडीह मार्ग पर हुई यात्री बस एवं ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। दो यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। थाना कोनी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके के भीड़ को शांत कराकर आहतों को अस्पताल भेजा गया। बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र का मामला है।

 लोखण्डी-तुर्काडीह ओव्हर ब्रिज के पास अंशुमान ब्रदर्श बस एवं ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। यात्रीगण गंभीर रूप से घायल हो गये है। सूचना पर पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर आम लोगों द्वारा भीड़ एकत्रित किया गया था। जहां पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा आम नागरिकों की सहायता से आहतों को तत्काल डायल-112 एवं थाना के पुलिस पेट्रोलिंग वाहन की सहायता से उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर भर्ती किया गया।

साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पाया कि अंशुमान ब्रदर्श में करीबन 15-20 यात्री बिलासपुर से खोंगसरा की ओर सफर कर रहे थे। करीबन 12ः45 बजे, घुटकू कोल डिपो की तरफ से विपरीत दिशा से आ रही सिगमा ट्रेलर क्रमांक-CG10R-1902 जिसमें कोयला लोड़ था। उसके चालक द्वारा ट्रेलर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर ओव्हरब्रिज के नीचे रोड़ से आ रही अंशुमान बस क्रमांक-CG10G-1054 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

बस पलट गई और बस में बैठे 2 यात्रियों को गंभीर चोटे आई एवं अन्य यात्रियों को साधारण चोटें आई थी। जिन्हें तत्काल डायल-112 एवं थाना पेट्रोलिंग वाहन की सहायता से उपचार हेतु सिम्स बिलासपुर भेजा गया। मौके पर ट्रेलर एवं बस के ड्राईवर भाग गये। जिसस भीड़ जमा होने लगा। जिसे थाना कोनी पुलिस एवं थाना सकरी पुलिस के स्टाफ द्वारा शांत कराया गया है। पृथक से आरोपी चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।