CG- भीषण हादसा अपडेट: अब तक 8 स्कूली बच्चों की मौत... ट्रक-ऑटो की हुई थी टक्कर... नहीं बच पाया गौतम....

कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई थी. कुल 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल 8 साल का गौतम भी बच नहीं पाया.

CG- भीषण हादसा अपडेट: अब तक 8 स्कूली बच्चों की मौत... ट्रक-ऑटो की हुई थी टक्कर... नहीं बच पाया गौतम....
CG- भीषण हादसा अपडेट: अब तक 8 स्कूली बच्चों की मौत... ट्रक-ऑटो की हुई थी टक्कर... नहीं बच पाया गौतम....

Chhattisgarh Road Accident, Death of 8 school children, truck hit auto

Kanker, Chhattisgarh: कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई थी. कुल 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल 8 साल का गौतम भी बच नहीं पाया. पिछले कुछ दिनों से रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में गौतम का इलाज चल रहा था. सुबह गौतम ने आखिरी सांस ली. गौतम अपने 7 दोस्तों के साथ ऑटो में उस स्कूल से लौट रहा था तभी ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए थे.

बच्चे की मौत के बाद अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया था. स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. कांकेर के भानुप्रतापपुर के कोरर के पास घटना हुई थी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी थी.