Chhattisgarh PSC News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की सूचना…अभ्यर्थियों को इस बात की चिंता न करने की सलाह...
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भर्ती को लेकर बढ़ते विवाद के बीच CGPSC ने अपनी सफाई जारी की है।




Chhattisgarh PSC News: Chhattisgarh Public Service Commission released information
रायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भर्ती को लेकर बढ़ते विवाद के बीच CGPSC ने अपनी सफाई जारी की है। पीएससी की तरफ से जारी लिखित बयान में भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी के आरोपों से इन्कार किया गया है। आरोपों को भ्रामक बताते हुए पीएससी ने अभ्यर्थियों को चिंता मुक्त हो कर आगामी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी है। पीएससी के अवर सचिव के हस्ताक्षर से जारी इस बयान में सभी भर्तियों को नियमानुसार होना बताया गया है।बतादें की पीएससी की यह सफाई ऐसे समय पर आई है जब दो दिन बाद यानी 19 जून को को भाजयुमो इस कथित गड़बड़ी के विरोध में मुख्यमंत्री निवास घेरने की तैयारी में है।