CG- पुलिसकर्मी की मिली लाश: पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी.... फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश.... मरने से पहले व्हाट्सएप पर लिखा ये.... जांच में जुटी पुलिस.... फैली सनसनी.....
Chhattisgarh Policeman committed suicide hanging dead body




Chhattisgarh Policeman Suicide
Kanker News: आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (constable committed suicide by hanging) कर ली। फांसी के फंदे पर कांस्टेबल की लाश (constable dead body) लटकी मिली है। पुलिस जांच में जुट गई है। शव मिलने से सनसनी फैल गई। कांकेर जिले के चारामा थाने में पदस्थ आरक्षक सतीश उइके ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। घटना के वक्त आरक्षक की पत्नी घर पर ही मौजूद थीं। सुबह बाथरूम में उसने फांसी लगा ली। (Chhattisgarh Policeman committed suicide hanging dead body)
घटना के बाद आरक्षक की पत्नी ने आस पड़ोस के लोगों की मदद से सतीश को चारामा अस्पताल लेकर जा ही रही थी। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सतीश उइके अपनी पत्नी और 4 साल की बेटी के साथ चारामा में एक किराए के मकान में रहते थे। सुबह आरक्षक ने व्हाट्सअप में बाय-बाय लिखा और बाथरूम में जाकर फंदे पर लटक कर जान दे दिया।
घर में मौजूद उसकी पत्नी ने जैसे ही आवाज सुनी तो वह बाथरूम की ओर दौड़ी। वहां जाकर उसकी चीख निकल पड़ी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।(Chhattisgarh Policeman committed suicide hanging dead body)