CG VIDEO- SI सस्पेंड: शव के लिए सब इंस्पेक्टर ने की सौदेबाजी... SI ने डेड बॉडी लौटाने के लिए मांगे 50 हजार रुपए... फिर जो हुआ... SP ने किया निलंबित... की जा सकती है बर्खास्तगी की कार्रवाई... देखें आदेश और वीडियो.....

Chhattisgarh Police Bribe Video, SI demand for 50 thousand rupees to return the dead body, sub inspector suspended दुर्ग. दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने आदेश जारी करते हुए उपनिरीक्षक प्रकाश शुक्ला को निलंबित कर दिया है. SI प्रकाश शुक्ला ने एक युवक के शव को उसके रिश्तेदारों को देने और जांच की औपचारिकता पूरी करने के लिए रिश्वत मांगा. SI ने मृतक के रिश्तेदारों से 50 हजार रुपए मांगे. मृतक के परिजनों ने इस घटना का वीडियो बना कर जिले के SP अभिषेक पल्लव से शिकायत की. परिजनों के शिकायत पर SP ने SI को लाइन अटैच किया जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

CG VIDEO- SI सस्पेंड: शव के लिए सब इंस्पेक्टर ने की सौदेबाजी... SI ने डेड बॉडी लौटाने के लिए मांगे 50 हजार रुपए... फिर जो हुआ... SP ने किया निलंबित... की जा सकती है बर्खास्तगी की कार्रवाई... देखें आदेश और वीडियो.....
CG VIDEO- SI सस्पेंड: शव के लिए सब इंस्पेक्टर ने की सौदेबाजी... SI ने डेड बॉडी लौटाने के लिए मांगे 50 हजार रुपए... फिर जो हुआ... SP ने किया निलंबित... की जा सकती है बर्खास्तगी की कार्रवाई... देखें आदेश और वीडियो.....

Chhattisgarh Police Bribe Video, SI demand for 50 thousand rupees to return the dead body, sub inspector suspended

 

दुर्ग. दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने आदेश जारी करते हुए उपनिरीक्षक प्रकाश शुक्ला को निलंबित कर दिया है. SI प्रकाश शुक्ला ने एक युवक के शव को उसके रिश्तेदारों को देने और जांच की औपचारिकता पूरी करने के लिए रिश्वत मांगा. SI ने मृतक के रिश्तेदारों से 50 हजार रुपए मांगे. मृतक के परिजनों ने इस घटना का वीडियो बना कर जिले के SP अभिषेक पल्लव से शिकायत की. परिजनों के शिकायत पर SP ने SI को लाइन अटैच किया जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

 

थाना कुम्हारी ज़िला दुर्ग का मामला है. मृतक-मनदीप सिंग पिता अर्जुन सिंग उम्र 24 वर्ष निवासी- नवरंगसिंगवाला थाना- जीरा जिला-फ़िरोज़पुर पंजाब की मृत्यु कुम्हारी के वर्धमान एजेंसी कंडरका में फाँसी लगाने के कारण हुआ था. जिसकी मर्ग जाँच उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला थाना कुम्हारी द्वारा किया जा रहा था. मर्ग जाँच एवं शव सुपुर्दनामा एवं अन्य आवश्यक प्रक्रिया के दौरान मर्ग जाँचकर्ता उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला द्वारा मृतक के परिजन से पैसे की माँग किया.

 

 

परिजन द्वारा इस बात की शिकायत दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव से की गई. जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पैसे माँगे जाने की डिमांड का वीडियो बनाने की बात परिजन को बताई गई. परिजनों के द्वारा इसका गोपनीय तरीक़े से वीडियो रिकार्ड कर उनको उपलब्ध कराया गया. प्रथम दृष्टया मामले में सत्यता प्रतीत होने पर उनके द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए लाइन अटैच व विभागीय जाँच संस्थित करने का आदेश जारी किया गया. 

   

उक्त उपनिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है. विभागीय कार्यवाही आरंभ हो चुका है. जिसे अतिशीघ्र निराकृत करने का निर्देश भी दिया गया है. विभागीय जाँच पर आरोप सही पाये जाने पर बर्ख़ास्तगी की कार्यवाही किया जा सकता है. SI प्रकाश शुक्ला पर युवक के शव को परिजनों को सौंपने तथा जांच की औपचारिकता पूरी करने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है.