CG- JCB का टायर फटने से 2 की मौत VIDEO: बड़ा हादसा.... फट गया JCB का टायर.... 2 की मौत…. 5 फीट हवा में उछले दोनों.... देखें मौत का LIVE VIDEO.....

Chhattisgarh plant accident, JCB tire burst, 2 dead, Both jumped 5 feet in the air, CCTV footage of the accident Raipur News: राजधानी में हादसा हो गया. जेसीबी का टायर फट गया. हवा भरते समय टायर फट गया. ब्लास्ट की वजह से हवा में उछले दो कर्मचारी और मौत हो गई. मामला रायपुर के सिलतरा इलाके का है. हादसा धनकुल स्टील नाम के एक प्लांट में हुआ है. लोडिंग वगैरह के काम के लिए यहां जेसीबी मंगवाई गई थी. इस जेसीबी के टायर में हवा भरी जा रही थी. अचानक प्रेशर बढ़ने से धमाके के साथ टायर फट गया. हवा डालने का काम कर रहे राजपाल सिंह और प्रांजल नामदेव इसकी चपेट में आ गए. हादसे में मारे गए दोनों लोग मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले थे. 

CG- JCB का टायर फटने से 2 की मौत VIDEO: बड़ा हादसा.... फट गया JCB का टायर.... 2 की मौत…. 5 फीट हवा में उछले दोनों.... देखें मौत का LIVE VIDEO.....
CG- JCB का टायर फटने से 2 की मौत VIDEO: बड़ा हादसा.... फट गया JCB का टायर.... 2 की मौत…. 5 फीट हवा में उछले दोनों.... देखें मौत का LIVE VIDEO.....

Chhattisgarh plant accident, JCB tire burst, 2 dead, Both jumped 5 feet in the air, CCTV footage of the accident

 

Raipur News: राजधानी में हादसा हो गया. जेसीबी का टायर फट गया. हवा भरते समय टायर फट गया. ब्लास्ट की वजह से हवा में उछले दो कर्मचारी और मौत हो गई. मामला रायपुर के सिलतरा इलाके का है. हादसा धनकुल स्टील नाम के एक प्लांट में हुआ है. लोडिंग वगैरह के काम के लिए यहां जेसीबी मंगवाई गई थी. इस जेसीबी के टायर में हवा भरी जा रही थी. अचानक प्रेशर बढ़ने से धमाके के साथ टायर फट गया. हवा डालने का काम कर रहे राजपाल सिंह और प्रांजल नामदेव इसकी चपेट में आ गए. हादसे में मारे गए दोनों लोग मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले थे. 

 

हादसे की जांच सिलतरा चौकी पुलिस कर रही है. टायर से टकराने की वजह से दोनों का सिर फट पड़ा. काफी खून बह जाने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. आस पास और भी कर्मचारी मौजूद थे धमाके की वजह से भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई. राजपाल और प्रांजल को बचने का मौका नहीं मिला. दोनों कर्मचारी जेसीबी के टायर को खोल कर उसके ऊपर बैठकर हवा डाल रहे थे. एक कर्मचारी हवा भर रहा था तो दूसरा टायर के प्रेशर को देख रहा था. मगर दोनों को समझ नहीं आया कि कब प्रेशर गड़बड़ा गया और अचानक धमाके के साथ टायर फट पड़ा. 

 

इससे राजपाल और प्रांजल करीब 5 फीट ऊपर उछल गए. टायर के बीच मौजूद लोहे की रिंग दोनों के सिर पर लगी और वह नीचे गिर पड़े. सिलतरा चौकी की पुलिस ने जानकारी दी कि इस घटना में मारे गए दोनों कर्मचारी मध्यप्रदेश के सतना के रहने वाले हैं. अब इनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जा रही है फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

 

देखें वीडियो