CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: 3 महीने से कर्तव्य पर अनुपस्थित, कार्य में बड़ी लापरवाही, पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, निलंबन आदेश जारी...

Chhattisgarh, Patwari suspended for absent on duty for 3 months and negligence on work बीजापुर। अनुविभागीय अधिकारी भैरमगढ़ द्वारा पटवारी योगेश कुमार मंडावी प.ह.नं. 23 कोशलनार तहसील भैरमगढ़ जिला बीजापुर द्वारा विगत 3 माह से बिना कोई सूचना के निरतंर अपने हल्के में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है।   

CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: 3 महीने से कर्तव्य पर अनुपस्थित, कार्य में बड़ी लापरवाही, पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, निलंबन आदेश जारी...
CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: 3 महीने से कर्तव्य पर अनुपस्थित, कार्य में बड़ी लापरवाही, पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, निलंबन आदेश जारी...

Chhattisgarh, Patwari suspended for absent on duty for 3 months and negligence on work

बीजापुर। अनुविभागीय अधिकारी भैरमगढ़ द्वारा पटवारी योगेश कुमार मंडावी प.ह.नं. 23 कोशलनार तहसील भैरमगढ़ जिला बीजापुर द्वारा विगत 3 माह से बिना कोई सूचना के निरतंर अपने हल्के में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है।   

ग्रामीणजन ग्राम पंचायत कोशलनार द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर मौखिक शिकायत में पेश किए गए कि योगेश कुमार मंडावी पटवारी हल्के में निरतंर अनुपस्थित रहतेे है एवं ग्रामीणें द्वारा तहसील मुख्यालय में भी उपस्थित होकर पता करने से तहसील मुख्यालय में भी नही रहते है। अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कार्यों में एवं आय, जाति एवं निवास के लिए ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

 

ग्रामीणों के मौखिक शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तीन बार नियमानुसार नोटिस जारी की गई। किन्तु योगेश कुमार मंडावी द्वारा नियत अवधि में समाधानकारक जवाब पेश नहीं किया गया एवं कार्यालय में समय-समय राजस्व संबंधी सत्त कार्यो की समीक्षाओं की आवश्यक बैठक आयोजित होेने पर भी अनुपस्थित पाया गया। उपरोक्त कृत्य तथा अपने कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9) के तहत् प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। 

 

योगेश कुमार मंडावी पटवारी के निलबंन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय भैरमगढ़ नियत किया जाता है। निलबंन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी।