CG- घुसखोर पटवारी गिरफ्तार BIG NEWS: ACB/EOW की बड़ी कार्यवाही.... टीम ने पटवारी और उसके भाई को किया गिरफ्तार.... किसान किताब के नाम पर मांगी रिश्वत.... नगदी लेते VIDEO हुआ वायरल.....
Chhattisgarh patwari arrested, Big action of ACB/EOW, team arrested Patwari and his brother, bribe sought in the name of farmer book, VIDEO taking cash went viral रायपुर। एसीबी बिलासपुर टीम के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपी पटवारी एन०एस० मरावी उम्र 33 वर्ष निवासी- लछनपुर, लोरमी तथा सहयोगी भाई आशीष ध्रुव, उम्र 26 वर्ष निवासी- लछनपुर, लोरमी से रिश्वती रकम बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया है।




Chhattisgarh patwari arrested, Big action of ACB/EOW, team arrested Patwari and his brother, bribe sought in the name of farmer book, VIDEO taking cash went viral
रायपुर। एसीबी बिलासपुर टीम के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपी पटवारी एन०एस० मरावी उम्र 33 वर्ष निवासी- लछनपुर, लोरमी तथा सहयोगी भाई आशीष ध्रुव, उम्र 26 वर्ष निवासी- लछनपुर, लोरमी से रिश्वती रकम बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया है। छ०ग० राज्य शासन के भ्रष्टाचार उन्मूलन के लक्ष्यों के तहत एसीबी / ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। (Chhattisgarh patwari arrested, Big action of ACB/EOW, team arrested Patwari and his brother, bribe sought in the name of farmer book, VIDEO taking cash went viral)
इस हेतु नवीन पहल करते हुए एसीबी / ईओडब्ल्यू के द्वारा आम जनता / पीड़ित के साथ सीधा समन्वय एवं संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से टोल फ्री नंबर व व्हॉटसअप हेल्पलाईन तथा छत्तीसगढ़ी भाषा में वेबसाइट का शुभारंभ मुख्यमंत्री महादेय के द्वारा कराया गया था, ताकि पीड़ित पक्ष बिना किसी रूकावट के अपनी बात को सीधे मुख्यालय तक पहुंचा सके। इसी तारतम्य में भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु मुख्यालय द्वारा जारी किये गये टोल फ्री फोन नंबर पर प्रार्थी संतोष जायसवाल पिता स्व० जरहु जायसवाल, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम बोड़तरा, तहसील- लोरमी, जिला-मुंगेली के द्वारा संपर्क कर पटवारी एन०एस०मरावी निवासी ग्राम- लछनपुर, लोरमी के द्वारा किसान किताब बनवाने हेतु उसके एवज में 6000/- रूपये की मांग करना एवं जिसमें से पटवारी को 3000/- रूपये देना संबंधी पीड़ा बतायी गयी। (Chhattisgarh patwari arrested, Big action of ACB/EOW, team arrested Patwari and his brother, bribe sought in the name of farmer book, VIDEO taking cash went viral)
साथ ही रिश्वती रकम देते समय अपने मोबाईल से वीडियो रिकार्डिंग करना बताया गया। उक्त शिकायत एवं वीडियो निदेशक / उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय, एसीबी / ईओडब्ल्यू आरिफ शेख के संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर उक्त वीडियो तथा घटना का सत्यापन किये जाने के पश्चात् अपराध कमांक-05 / 2022 धारा 7 (सी). 12 पी0सी0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर एसीबी बिलासपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण अग्रेषित होने पर निदेशक आरिफ शेख के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के मार्गदर्शन एवं अमृता सोरी ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के नेतृत्व में एसीबी बिलासपुर टीम के द्वारा त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपी पटवारी एन०एस० मरावी पिता वेदराम मरावी, उम्र 33 वर्ष निवासी- लछनपुर, लोरमी तथा सहयोगी भाई आशीष ध्रुव, पिता शिव ध्रुव, उम्र 26 वर्ष निवासी- लछनपुर, लोरमी से रिश्वती रकम बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया है। (Chhattisgarh patwari arrested, Big action of ACB/EOW, team arrested Patwari and his brother, bribe sought in the name of farmer book, VIDEO taking cash went viral)
वीडियो में पटवारी एन०एस० मरावी के द्वारा अपने सहायोगी भाई को रिश्वती रकम दिलवाया जाना प्रदर्शित होने से आरोपी आशीष ध्रुव की पहचान कार्यवाही पश्चात् उक्त दोनो आरोपियों को विशेष न्यायालय, मुंगेली में दिनांक 07.05.2022 को पेश किया जा रहा है। एसीबी / ईओडब्ल्यू के निदेशक / उप पुलिस महानिरीक्षक आरिफ शेख के मार्गदर्शन में ईओडब्ल्यू / एसीबी मुख्यालय द्वारा सीधे शिकायत दर्ज कराये जाने हेतु जारी किए गए उक्त टोल फ्री नंबर एवं हेल्पलाईन नंबर 1064 तथा ईओडब्ल्यू / एसीबी की वेबसाईट के माध्यम से पीडितों को सीधे मुख्यालय संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अपनी सूचना / शिकायत रखे जाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। (Chhattisgarh patwari arrested, Big action of ACB/EOW, team arrested Patwari and his brother, bribe sought in the name of farmer book, VIDEO taking cash went viral)