CG प्रमोशन ब्रेकिंग : डीजीपी ने जारी किया आदेश…41 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन…41 असिस्टेंट प्लाटून कमांडर बने प्लाटून कमांडर,, देखें आदेश…
Chhattisgarh Out of turn promotion to policemen…41 Assistant Platoon Commander became Platoon Command




Chhattisgarh Out of turn promotion to policemen…41 Assistant Platoon Commander became Platoon Command
रायपुर 27 अप्रैल । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार नक्सल-प्रभावित क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ पुलिस के जांबाज जवान सुरक्षा-विकास-विश्वास की त्रिवेणी को अपनी कठिन मेहनत, त्याग और बलिदान से साकार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मियों की इसी वीरता के सम्मान स्वरूप बुधवार को 41 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा क्रम-से-पूर्व पदोन्नति दी गयी है।(
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस में समय से नियमित पद्दोन्नति देने के निर्देश दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 41 सहायक प्लाटून कमांडरों को प्लाटून कमांडर के पद पर पदोन्नत किया गया है।(Chhattisgarh Out of turn promotion to policemen…41 Assistant Platoon Commander became Platoon Command)