CG- ऑपरेशन राहुल LIVE: सुरंग बनाने बदस्तूर जारी है ड्रिलिंग का काम.... बोरवेल के ऊपरी हिस्से में खड़े होकर ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे NDRF के जवान.... 11 वर्षीय राहुल के रेस्क्यू में लगा 500 से अधिक अधिकारियों का अमला.... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh Operation Save Rahul LIVE Drilling work continues unabated to build the tunnel, NDRF jawans supplying oxygen by standing in the upper part of the borewell, More than 500 officers engaged in the rescue of 11-year-old Rahul, Watch Video जांजगीर। ऑपरेशन राहुल लगातार जारी है। सुरंग बनाने ड्रिलिंग का काम बदस्तूर जारी है। बोरवेल के ऊपरी हिस्से में खड़े होकर ऑक्सीजन की सप्लाई एनडीआरएफ के जवान कर रहे है। मासूम राहुल के बोर में फंसे होने की खबर ने तो लोगो की नींद ही उड़ा दी है। सीएम बघेल लगातार मासूम राहुल को सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन और रेस्कयु टीम से सतत सम्पर्क में हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के रेस्क्यू के बाद अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एस.पी. विजय अग्रवाल को दिए हैं। मेडिकल टीम स्ट्रेचर को तैयार कर रही हैं।




Chhattisgarh Operation Save Rahul LIVE, Drilling work continues unabated to build the tunnel, NDRF jawans supplying oxygen by standing in the upper part of the borewell, More than 500 officers engaged in the rescue of 11-year-old Rahul, Watch Video
जांजगीर। ऑपरेशन राहुल लगातार जारी है। सुरंग बनाने ड्रिलिंग का काम बदस्तूर जारी है। बोरवेल के ऊपरी हिस्से में खड़े होकर ऑक्सीजन की सप्लाई एनडीआरएफ के जवान कर रहे है। मासूम राहुल के बोर में फंसे होने की खबर ने तो लोगो की नींद ही उड़ा दी है। सीएम बघेल लगातार मासूम राहुल को सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन और रेस्कयु टीम से सतत सम्पर्क में हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के रेस्क्यू के बाद अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एस.पी. विजय अग्रवाल को दिए हैं। मेडिकल टीम स्ट्रेचर को तैयार कर रही हैं।
रेस्कयू स्थल पर मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है। ऑक्सीजन, मास्क के साथ स्ट्रेचर की है व्यवस्था। एम्बुलेंस भी तैयार है। मेडिकल स्टाफ की कोशिश होगी जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुचाया जाए। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
घटनास्थल पर जिला कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के 500 से अधिक अधिकारियों की टीम मौजूद है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में अत्याधुनिक मशीनों और वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 10 जून को खेलते वक्त 11 वर्षीय राहुल घर के पास ही खुदे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। 80 फीट गहराई वाले बोरवेल में राहुल 60 फीट पर फंसा हुआ है।
राहुल साहू के रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 एसडीओपी, 5 तहसीलदार, 8 टीआई व 120 पुलिसकर्मियों के साथ ईई (पीडब्ल्यूडी), ईई (पीएचई), सीएमएचओ, 1 सहायक खनिज अधिकारी, एनडीआरएफ के 32 अधिकारी-कर्मचारी, एसडीआरएफ से 15 अधिकारी-कर्मचारी, होमगार्ड्स मौके पर मौजूद हैं। वहीं भारतीय सेना से मेजर गौतम सूरी के साथ 4 सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।