CG- पति-पत्नी के साथ दो मासूमों की मिली लाश: दिल दहला देने वाली घटना.... लॉज में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.... दो बच्चों को जहर देकर मारा.... एक ही परिवार के 4 लोगों की लॉज में मिली लाश.... जांच में जुटी पुलिस......
Chhattisgarh Dead bodies innocent people found husband wife Heartbreaking incident Chhattisgarh, Dead bodies of two innocent people found with husband and wife, Heartbreaking incident, dead body of 4 people found in the lodge, Police engaged in investigation kanker crime news: लॉज में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली है। लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज की है। पति और पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। जबकि दो नाबालिग बच्चों के शव बेड पर पड़ा था। एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश देख हर कोई स्तब्ध रह गया। प




Chhattisgarh, Dead bodies of two innocent people found with husband and wife, Heartbreaking incident, dead body of 4 people found in the lodge, Police engaged in investigation
kanker crime news: लॉज में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली है। लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज की है। पति और पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। जबकि दो नाबालिग बच्चों के शव बेड पर पड़ा था। एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश देख हर कोई स्तब्ध रह गया। पति पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस को आशंका है कि बच्चों को पहले जहर देकर मारा गया होगा। उनके मुंह नाक से झाग निकल रहा था। पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। (Chhattisgarh, Dead bodies of two innocent people found with husband and wife, Heartbreaking incident, dead body of 4 people found in the lodge, Police engaged in investigation)
मृतक दूध का कारोबार करता था और रायपुर का रहने वाला था। मृतक की पहचान रायपुर के रायपुरा क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र देवांगन, पत्नी सविता देवांगन, गुनगुन और टुकटूक के रूप में की है। रायपुर से जाकर पूरे परिवार ने कांकेर में आत्महत्या कर ली। रायपुर से बाइक पर पूरा परिवार कांकेर आया। बस स्टैंड के पास स्थित बस्तर लॉज मेें ये परिवार किराये पर कमरा लेकर रूका हुआ था। रात में खाना खाने के बाद यह परिवार कमरे से बाहर नहीं आया। दोपहर तक भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ ने दरवाजा खोलवाने की कोशिश की। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। (Chhattisgarh, Dead bodies of two innocent people found with husband and wife, Heartbreaking incident, dead body of 4 people found in the lodge, Police engaged in investigation)
करीब दो-तीन घंटे बाद फिर से दरवाजा खोलवाने की कोशिश की गयी, लेकिन उस वक्त भी दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस की टीम की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर पहुंची, तो सबके होश उड़ गये। लॉज के कमरे के अंदर पति-पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर मिली, जबकि दोनों बच्चों की लाश बिस्तर पर पड़े मिले। घटना की जानकारी के बाद कांकेर एसपी शलभ सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पुलिस की जांच में पति-पत्नी के फंदे पर लटके लाश के हाथ रस्सी से बंधे हुए मिले हैं। वहीं बच्चों के मुंह से झाग निकला हुआ मिला है। (Chhattisgarh, Dead bodies of two innocent people found with husband and wife, Heartbreaking incident, dead body of 4 people found in the lodge, Police engaged in investigation)
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि पुलिस फिलहाल घटनास्थल से साक्ष्यों को जुटाकर इस घटना की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया इस पूरे घटनाक्रम में पहले बच्चों को जहर देकर हत्या करने के बाद पति पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की पुष्टि हो रही है। पति-पत्नी के हाथ बंधे होने पर एसपी ने सुसाईड करने से पहले एक दूसरे का हाथ बांधने के बाद फांसी लगाने की आशंका जताई है, ताकि तड़पने के दौरान कोई भी रस्सी पकड़कर जिंदा बचने की कोशिश ना कर सके। (Chhattisgarh, Dead bodies of two innocent people found with husband and wife, Heartbreaking incident, dead body of 4 people found in the lodge, Police engaged in investigation)