CG बड़ी उपलब्धि : छत्तीसगढ़ का यह जिला एक साथ 3 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से हुआ सम्मानित...जानिए जिले की उपलब्धि…

Chhattisgarh news balodabazar district was simultaneously honored with 3 Golden Book of World Records. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा को बड़ी उपलब्धि मिली है। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में किए गए कार्यक्रम के आधार पर चैलेंज को स्वीकार करते हुए 3 विभिन्न कैटेगरी में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स आवार्ड से सम्मानित हुआ है।

CG बड़ी उपलब्धि : छत्तीसगढ़ का यह जिला एक साथ 3 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से हुआ सम्मानित...जानिए जिले की उपलब्धि…
CG बड़ी उपलब्धि : छत्तीसगढ़ का यह जिला एक साथ 3 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से हुआ सम्मानित...जानिए जिले की उपलब्धि…

Chhattisgarh news balodabazar district was simultaneously honored with 3 Golden Book of World Records

बलौदाबाजार,15 अगस्त 2022/स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा को बड़ी उपलब्धि मिली है। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में किए गए कार्यक्रम के आधार पर चैलेंज को स्वीकार करते हुए 3 विभिन्न कैटेगरी में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स आवार्ड से सम्मानित हुआ है। जिसमे 11 जून 2022 को आयोजित सर्वाधिक व्यक्तियों द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई हेतु पुरूस्कार प्रदान किया गया है।

जिसमे कुल 52 हजार 693 लोग एक साथ एक समय में शामिल हुए थे। इसी तरह हेलमेट जागरूकता के लिए 1 जुलाई 2022 को नियमित हेलमेट पहनने वालो का सबसे बड़ा सम्मान समारोह जिले के विभिन्न स्थानों में किया गया। जिसमें 5 हजार 204 लोगो का सम्मान करने हेतु गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का पुरुस्कार प्राप्त हुआ है। साथ ही हेलमेट जागरूकता के लिए सबसे बड़ी रैली का आयोजन जिसमे एक स्थान पर 272 तथा जिले में विभिन्न  स्थानों में कुल 7 हजार 263 लोग शामिल हुए जिसकों भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने का पुरुस्कार प्रदान किया गया है।।

आज सँयुक्त जिला कार्यालय के संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर रजत बंसल ने प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिले के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को इसकी बधाई दी। उन्होंने कहा आप जैसे उत्कृष्ट टीम के साथ कार्य करना मेरे लिए गर्व की बात है। पूर्व कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा एवं वर्तमान कलेक्टर राजनांदगांव डोमन सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम आयोजित की गयी थी। उन्होंने ने भी सभी अधिकारियों कर्मचारियों को इसके लिए बधाई प्रेषित की है। उक्त आवार्ड की कॉपी जिलें के सभी कार्यालयों में मुहैया करायी जाएगी।