CG- 2 की मौत: मछली पकड़ने गए थे कैनाल के अंदर, डेम के कैनाल में फंसे, डूबने से दोनों की मौत, तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला गया.....

Chhattisgarh News, 2 death, entered the canal for fishing, trapped in the canal of Dame, both died due to drowning, Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के मासुलजोब डेम के कैनाल में फंस कर 02 व्यक्ति की मौत हो गई। मछली पकड़ने कैनाल के अंदर गए थे। कल दिनांक 11.10.2022 के शाम 7.00 बजे सुचना मिला कि मासूल जोब डेम में दो व्यक्ति फंस गये है। कि सुचना पर तत्काल मासूल जोब डेम चौकी प्रभारी हम राह स्टाफ के मौके पर पहुंचे जहां पर 04-05 अन्य ग्रामीण उपस्थित मिले थे।

CG- 2 की मौत: मछली पकड़ने गए थे कैनाल के अंदर, डेम के कैनाल में फंसे, डूबने से दोनों की मौत, तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला गया.....
CG- 2 की मौत: मछली पकड़ने गए थे कैनाल के अंदर, डेम के कैनाल में फंसे, डूबने से दोनों की मौत, तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला गया.....

Chhattisgarh News, 2 death, entered the canal for fishing, trapped in the canal of Dame, both died due to drowning

 

Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के मासुलजोब डेम के कैनाल में फंस कर 02 व्यक्ति की मौत हो गई। मछली पकड़ने कैनाल के अंदर गए थे। कल दिनांक 11.10.2022 के शाम 7.00 बजे सुचना मिला कि मासूल जोब डेम में दो व्यक्ति फंस गये है। कि सुचना पर तत्काल मासूल जोब डेम चौकी प्रभारी हम राह स्टाफ के मौके पर पहुंचे जहां पर 04-05 अन्य ग्रामीण उपस्थित मिले थे।

 

जिससे जानकारी लेकर डेम के कैनाल में फंसे व्यक्तियों को निकालने हेतु ग्राम मासुलजोब, नवागांव के ग्रामीणों व सरपंच पटेल को मौके पर बुलवाया गया एवं एरिकेशन विभाग से संपर्क कर एवं ग्राम घोघरे में रहने वाले डेम के चौकीदार को डेम के कैनाल का गेट खोलने हेतु मौके पर बुलवाया गया।

 

दो-तीन घण्टे कड़ी मशस्कत के बाद कैनाल में फंसे परदेशी राम कंवर पिता विश्राम कंवर उम्र लगभग 50 वर्ष एवं सावंत धनकर पिता बृजलाल धनकर उम्र 52 साल दोनों निवासी ग्राम नवागांव पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0) का शव को बाहर निकलवा कर शव को मरच्युरी सी0एच0सी0 छुरिया भिजवाया गया।