CG जॉब BIG अलर्ट: 1105 पदों पर भर्तियां, डायरेक्ट इंटरव्यू इस तारीख को, देखें डिटेल.....
Chhattisgarh Job News, Recruitment on 1105 posts, direct interview on this date दुर्ग। 1105 पद हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 14 अक्टूबर को है। जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में कुल 1105 पदों के लिए 2 नियोजक शामिल है। (Placement camp for 1105 post is organized on 14th October)




Chhattisgarh Job News, Recruitment on 1105 posts, direct interview on this date
दुर्ग। 1105 पद हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 14 अक्टूबर को है। जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में कुल 1105 पदों के लिए 2 नियोजक शामिल है। (Placement camp for 1105 post is organized on 14th October)
कैंप में शामिल नियोजक रुद्रा इंटरप्राइजेज आनंद नगर तेलीबांधा रायपुर में सुजुकी ऑटोमेटेड टेक्नीशियन हेतु 500 पद, बजाज ऑटोमेटेड टेक्नीशियन हेतु 300 पद, अमेज़न पैकिंग और लेबलिंग हेतु 300 पद। सहगल ऑटो स्टोर्स आदर्श नगर दुर्ग हेतु स्पेयर पार्ट्स वर्कर 04 पद और कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु 1 पद के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेज के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 14 अक्टूबर को सुबह 10ः30 बजे से उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते है।