CG जॉब अलर्ट: 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा इंजीनियर तक के लिए नौकरी का मौका... इन पदों पर होगी भर्ती... इतनी मिलेगी सैलरी... देखें डिटेल....

Chhattisgarh Job News, Job opportunity for 10th pass to diploma engineer  सूरजपुर। सूरजपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 जुलाई को है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 06 जुलाई 2022 को कार्यालय परिसर में समय 10.30 बजे से 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रशिक्षक के 3 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई., डिप्लोमा इंजीनियर (मेक्नीकल), वेतनमान 10 हजार एवं मोबीलाईजर के 4 पद हेतु स्नातक पास, बाईक अनिवार्य, वेतनमान 8 हजार, अनुभव 2 वर्ष मांगी गई है। (Placement camp organized in Surajpur on 6th July)

CG जॉब अलर्ट: 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा इंजीनियर तक के लिए नौकरी का मौका... इन पदों पर होगी भर्ती...  इतनी मिलेगी सैलरी... देखें डिटेल....
CG जॉब अलर्ट: 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा इंजीनियर तक के लिए नौकरी का मौका... इन पदों पर होगी भर्ती... इतनी मिलेगी सैलरी... देखें डिटेल....

Chhattisgarh Job News, Job opportunity for 10th pass to diploma engineer 

 

सूरजपुर। सूरजपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 जुलाई को है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 06 जुलाई 2022 को कार्यालय परिसर में समय 10.30 बजे से 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रशिक्षक के 3 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई., डिप्लोमा इंजीनियर (मेक्नीकल), वेतनमान 10 हजार एवं मोबीलाईजर के 4 पद हेतु स्नातक पास, बाईक अनिवार्य, वेतनमान 8 हजार, अनुभव 2 वर्ष मांगी गई है। (Placement camp organized in Surajpur on 6th July)

 

महिला व पुरूष दोनों आवेदन कर सकते है। जिनका कार्यस्थल बलरामपुर होगा तथा ड्राईवर के 2 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास, लाईसेंस अनिवार्य, वेतनमान 10 हजार, भृत्य के 2 पद हेतु 12वीं पास, वेतनमान 8 हजार एवं गार्ड के 3 पद के लिए 12वीं पास, वेतनमान 10 हजार, अनुभव 2 वर्ष जिसमें पुरूष आवेदन कर सकते है। जिनका कार्यस्थल सूरजपुर होगा। (Placement camp organized in Surajpur on 6th July)

 

इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है। (Placement camp organized in Surajpur on 6th July)