CG JOB: प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन...इतने पदों में होगी भर्ती...फिल्ड आफिसर, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव समेत इन पदों पर होगी भर्ती.... ऐसे करें अप्लाई... देखें डिटेल.....

Chhattisgarh job news CG JOB: Placement camp will be organized... so many posts will be recruited... Field officer, marketing executive will be recruited in these posts.... Apply like this... View details

CG JOB: प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन...इतने पदों में होगी भर्ती...फिल्ड आफिसर, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव समेत इन पदों पर होगी भर्ती.... ऐसे करें अप्लाई... देखें डिटेल.....
CG JOB: प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन...इतने पदों में होगी भर्ती...फिल्ड आफिसर, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव समेत इन पदों पर होगी भर्ती.... ऐसे करें अप्लाई... देखें डिटेल.....

Chhattisgarh job news 
बलौदाबाजार, 23 जून 2022/ जिला रोेजगार कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 27 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक आयोजित होगा।

इस प्लेसमेन्ट केम्प में नियोजक सुख किसान बायों प्लाटेंक प्रा.लि. बिलासपुर द्वारा फिल्ड आफिसर के 21 पद,योग्यता 12वीं से स्नातकोत्तर, उम्र 20 से 30 वर्ष, वेतन 9 हजार पांच सौ रूपये से 15 हजार रूपये प्रदाय किया जायेगा। कार्यक्षेत्र कबीरधाम एवं बेमेतरा होगा। Chhattisgarh job news 

जे. के. लक्ष्मी सीमेंट रायुपर द्वारा टेक्नोंसेल्स के 3 पद, योग्यता डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव के 2 पद, योग्यता बी.कॉम, उम्र 18 से 28 वर्ष, वेतन 9 हजार रूपये से 15 हजार रूपये प्रदाय किया जायेगा। कार्यक्षेत्र बलौदबाजार, तिल्दा, भाटापारा, गरियाबंद एवं जगदलपुर होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-299443 से सम्पर्क कर सकते है।(Chhattisgarh job news )

CG JOB: Placement camp will be organized... so many posts will be recruited... Field officer, marketing executive will be recruited in these posts.... Apply like this... View details