CG IT रेड बिग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में TMT ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश…इस जिले में कई जगहों पर तड़के दबिश….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…

Chhattisgarh IT RED BIG NEWS: Income Tax Department raids on many locations of TMT Group in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह सेंट्रल आयकर विभाग की टीम ने बड़े लोहा करोबारी निर्माण TMT ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

CG IT रेड बिग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में TMT ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश…इस जिले में कई जगहों पर तड़के दबिश….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…
CG IT रेड बिग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में TMT ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश…इस जिले में कई जगहों पर तड़के दबिश….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…

Chhattisgarh IT RED BIG NEWS: Income Tax Department raids on many locations of TMT Group in Chhattisgarh

रायपुर, 03 अगस्त 2022 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह सेंट्रल आयकर विभाग की टीम ने बड़े लोहा करोबारी निर्माण TMT ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि कोलकाता रीजन से पहुंची आयकर अफसरों की टीम ने निर्माण TMT ग्रुप के घर, दफ्तर और सभी कंसर्न ऑफिस में पहुंचे कर उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है।


आयकर टीम ने रायपुर में फरिश्ता काम्पलेक्स वालफोर्ट सिटी और मारुति फेरस सिलतरा, घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रे रोलर उरला, नूतन इस्पात, खरोरा प्लांट, Romanesque सहित दर्जनों ठिकानों में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि TMT ग्रुप का एक प्लांट रायगढ़ में भी स्थित है। टीएमटी ग्रुप के रायपुर के अलावा अन्य शहारों में स्थित सभी ठिकानों पर आयकर विभाग के पहुंचने की खबर है। फिलहाल अफसर अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है। देर शाम तक पूरी जानकारी सामने आने की संभावना है। साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक आईटी की यह कार्यवाही तीन चार दिन चलेगी।(Chhattisgarh IT RED BIG NEWS: Income Tax Department raids on many locations of TMT Group in Chhattisgarh)