CG IPS का FAKE FACE BOOK: IPS अफसर का फ़र्ज़ी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन पैसे मांगने वाला गिरफ्तार…पुलिस ने 4 राज्यों में छापामार कार्रवाई कर पकड़ा…शातिर का तरीक़ा जान हो जाएँगे हैरान…

Chhattisgarh IPS sujite singh parihar IPS FAKE FACE BOOK

CG IPS का FAKE FACE BOOK: IPS अफसर का फ़र्ज़ी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन पैसे मांगने वाला गिरफ्तार…पुलिस ने 4 राज्यों  में छापामार कार्रवाई कर पकड़ा…शातिर का तरीक़ा जान हो जाएँगे हैरान…
CG IPS का FAKE FACE BOOK: IPS अफसर का फ़र्ज़ी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन पैसे मांगने वाला गिरफ्तार…पुलिस ने 4 राज्यों में छापामार कार्रवाई कर पकड़ा…शातिर का तरीक़ा जान हो जाएँगे हैरान…

Chhattisgarh IPS sujite singh parihar IPS FAKE FACE BOOK

 

  • फेस बुक में फर्जी आई डी तैयार कर लोगों से पैसे मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार*
  •  तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री परिहार के नाम से बनाया था फर्जी फेसबुक आई डी

 

  • गिरफ्तार आरोपी का नाम - आदिल खान पिता रशिद खान उम्र 19 वर्ष निवासी नंगला उतावर थाना कोशीकलां जिला मथुरा उत्तर प्रदेश

छतीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रकम मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने GPM के पूर्व एसपी के नाम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से रकम मांगा करता था। पुलिस ने आरोपी को यूपी से पकड़ा है।(Chhattisgarh IPS sujite singh parihar IPS FAKE FACE BOOK)

मिली जानकारी के अनुसार जीपीएम जिले के पहले एसपी 2015 बैच के आईपीएस सूरज सिंह परिहार वर्तमान में राज्यपाल के एडीसी के पद पर पदस्थ है। जब वह जीपीएम जिले के एसपी के पद पर पदस्थ थे तब उनकी फेक आईडी फेसबुक पर बना अज्ञात आरोपी ने लोगो से मेसेंजर में रकम की मांग की थी। जिसकी शिकायत पर गौरेला थाने में अपराध क्रमांक 88/2021 धारा 420,511 व आईटी एक्ट की धारा 66 डी पंजीबद्घ किया गया था।(Chhattisgarh IPS sujite singh parihar IPS FAKE FACE BOOK)

            पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्री त्रिलोक बंसल द्वारा जिले मे विवेचनाधीन ऐसे अपराध जिसमें आरोपी दीगर प्रांत के थे तथा लगातार गिरफतारी से बच रहे थे ऐसे अपराधों को चिन्हांकित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर के नेतृत्व में साईबर सेल की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में साईबर सेल की टीम द्वारा अपराधों के आरोपियों की पतासाजी हेतु दिल्ली, उत्तर प्रदेश , हरियाणा एवं राजस्थान में विगत दस दिन से लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी किये जिसमें गौरेला के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है-(Chhattisgarh IPS sujite singh parihar IPS FAKE FACE BOOK)

                   थाना गौरेला के अप.क्र. - 88/2021 धारा 420,511 भादवि 66डी आई.टी. एक्ट के प्रकरण में अज्ञात आरोपी के द्वारा तत्कालिन पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के नाम से फेस बुक में फर्जी आई डी तैयार कर लागों से पैसे मांगने की शिकायत पर थाना गौरेला में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एक़त्र करने पर अज्ञात आरोपी का लोकेशन नांगल उतावर थाना कोशीकलां मथुरा उत्तर प्रदेश का होना पाये जाने से टीम द्वारा नांगल उतावर थाना कोशीकलां जाकर प्रकरण के आरोपी आदिल खान पिता रशिद खान उम्र 19 वर्ष निवासी नंगला उतावर थाना कोशीकलां जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किये जो आरोपी आदिल द्वारा फर्जी फेसबुक आई.डी. तैयार करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड एवं दो नग मोबाईल जप्त किया गया है।(Chhattisgarh IPS sujite singh parihar IPS FAKE FACE BOOK)