CG- होटल में हाईप्रोफाइल जुआ: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने… पुलिस का छापा... 10 रईसजादों को रंगेहाथों पकड़ा… लाखों कैश भी जप्त....
Chhattisgarh High profile Gambling in Hotel, 10 Gamblers Arrested, Cash Also Seized Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राधे इन होटल में जुआ कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया। उनके कब्जे से नगदी 4 लाख रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया। 10 जुआड़ी को गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना आजाद चौक का है।




Chhattisgarh High profile Gambling in Hotel, 10 Gamblers Arrested, Cash Also Seized
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राधे इन होटल में जुआ कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया। उनके कब्जे से नगदी 4 लाख रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया। 10 जुआड़ी को गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना आजाद चौक का है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि होटल राधे इन राठौर चौक थाना आजाद चौक रायपुर में कुछ ताशपत्ती में जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना आजाद चौक रायपुर के सउनि अनिल कुमार साहू, आरक्षक योगेश शर्मा किशोर सिंह राजपूत, अभिषेक पाण्डेय, द्वारका यादव, शोभाराम महिलांगे, रामनारायण, निरधर कुंजाम, भूपेन्द्र सिन्हा, शेख आदिल के साथ रेड कार्यवाही कर आरोपियो को जुआ खेलते पकड़ा गया एवं उनसे कब्जे से नगदी 04 लाख रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।
आरोपियों की सूची
01. आशीष अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 47 साल पता उसलापुर बिलासपुर।
02. देव कुम्हार पिता स्व० अवधराम उम्र 49 साल पता पुरानी बस्ती रायपुर।
03. योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल उम्र 45 साल पता रामनगर गुढियारी रायपुर।
04. प्रेमचंद पिता तुलसीराम कुमावत 43 साल पता अमरावती महाराष्ट्र।
5.अशोक तिवारी पिता भगवान दास तिवारी उम्र 50 साल पता रामसागरपारा रायपुर।
06. नरेश मलंग पिता नंदलाल उम्र 45 साल पता गुढियारी एकता नगर रायपुर।
07. संतोष शुक्ला पिता गोरेलाल शुक्ला उम्र 64 साल पता नयापारा गोलबाजार रायपुर।
08. मनीष मित्तल पिता राधे मित्तल उम्र 56 साल पता रामनगर रायपुर।
09. राजीव मलंग पिता नंदलाल उम्र 48 साल पता गुढियारी रायपुर।
10. विजय गुरका पिता बी०एल० गुरका उम्र 45 साल पता गुढियारी रायपुर।