Chhattisgarh High Court: हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश,इन जजों को दिया गया एडिश्नल चार्ज,देखे आदेश…
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने चार न्यायिक सेवा के अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।




Chhattisgarh High Court: High Court issued order, additional charge given to these judges,
रायपुर 17 जून 2023। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने चार न्यायिक सेवा के अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज के अलावे एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज को स्पेशल जज, लेबर कोर्ट जज और एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट व सेशंस जज FTC की भी जिम्मेदारी दी गयी है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा के जारी आदेश के मुातबिक डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज कोरबा को स्पेशल जज अंडर SC/ST (PA) एक्ट कोरबा बनाया गया है। वहीं एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बालोद को एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस FTC की भी जिम्मेदारी दी गयी है। उसी तरह से जगदलपुर के एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज को भी एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट व सेशंस जज FTC की भी जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बलौदाबाजार को बलौदाबाजार लेबर कोर्ट की अतिरिक्त जिम्मेदारी गयी है।