CG बाप-बेटे की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा... तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को मारी ठोकर... फुटबॉल खेलकर लौट रहे थे....
Chhattisgarh, Father-Son Death, Road Accident, Speeding tractor hit father-son riding Scooty, returning after playing football Jashpur Road Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार बाप-बेटे को ठोकर मार दी. हादसा फरसाबहार थाने के डूमरटोली में हुआ. मामले में पुलिस जांच कर रही है और ट्रेक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है.




Chhattisgarh, Father-Son Death, Road Accident, Speeding tractor hit father-son riding Scooty, returning after playing football
Jashpur Road Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार बाप-बेटे को ठोकर मार दी. हादसा फरसाबहार थाने के डूमरटोली में हुआ. मामले में पुलिस जांच कर रही है और ट्रेक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है.
मृतक सतीश लकडा उम्र 28 वर्ष एवं पुत्र स्मित उम्र 05 वर्ष को अपने स्कूटी में लेकर वापस अपने घर आ रहा था. वह फुटबाल मैच खेलने के लिये मेंडरबहार गया था. फुटबाल मैच खेलकर घर कंदईबहार गिरजाटोली अपने स्कूटी में आ रहा थे. जैसे ही डुमारीटोली दशरथ राम के घर आगे पहुँचा थे. वहीं पर रोड बनाने का काम चल रहा था.
सामने से चालक अपने ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सतीश लकडा व उसके बेटे स्मित लकड़ा को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. स्कूटी सहित दोनों वहीं पर गिर गये. एक्सीडेंट से सतीश व उसका बेटा स्मित लकड़ा के सिर व चेहरा में चोट लगा था. जिनको ईलाज कराने के लिये 108 एम्बुलेंस से फरसाबहार अस्पताल लाये. जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.