CG की मशहूर मॉडल के परिवार को भी मारने की धमकी: 'अब तेरे भाई और बाप को मारना वाजिब, बचा सकती है तो बचा ले निहारिका'... पहले एक्स रोडीज की गला काटने की धमकी... अब परिवार को भी मारने की धमकी.....
Chhattisgarh Famous model and X Roadies Niharika Tiwari threatened रायपुर. दंतेवाड़ा जिले की एक मशहूर मॉडल और रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को हत्या की धमकी मिली थी. अब निहारिका तिवारी के पिता और भाई को अब जान से मारने की धमकी मिली है. इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका को मैसेज कर कहा कि, अब तो तेरे बाप और भाई का मरना वाजिब है. इन्हें बचा सकती है तो बचा ले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है.




Chhattisgarh Famous model and X Roadies Niharika Tiwari threatened
रायपुर. दंतेवाड़ा जिले की एक मशहूर मॉडल और रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को हत्या की धमकी मिली थी. अब निहारिका तिवारी के पिता और भाई को अब जान से मारने की धमकी मिली है. इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका को मैसेज कर कहा कि, अब तो तेरे बाप और भाई का मरना वाजिब है. इन्हें बचा सकती है तो बचा ले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है.
3 से 4 दिन पहले इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका को भी उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकी दी थी. निहारिका ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना का विरोध किया था. निहारिका तिवारी को मैसेज कर इंस्टाग्राम यूजर्स ने कहा कि, तेरे बाप और भाई इनमें से जो भी मिलेगा वो मरेगा. 100 प्रतिशत तेरी भी मौत पक्की है. तू अभी जहां भी है वहीं रहना, तेरे परिवार का जो भी सदस्य मिलेगा उसका गला कटेगा.
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या ने देश को हिला कर रख दिया. उदयपुर की तालिबानी सोच अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. मशहूर रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स ने मैसेज कर कहा है कि तू उल्टी गिनती शुरू कर अब तेरी बारी है.
इंस्टाग्राम यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर कहा है कि तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है. निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी. जिसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. वहीं भिलाई के एक युवक को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. एक्स रोडीज ने कहा कि बहुत कम इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर होते हैं जो इस तरह के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. उदयपुर की घटना निंदनीय थी.
इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया, सिर्फ दर्जी कन्हैयालाल की जिस तरह से हत्या कि गई है उसका विरोध किया है. निहारिका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि, खुलेआम मर्डर हो रहा है. हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, क्या यह सही है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते.