CG DA-HRA हड़ताल BIG NEWS: GAD से आदेश जारी... हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी... हड़ताली कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज... सरकार ने दिए ये निर्देश... पढ़िए पत्र.....
Chhattisgarh Employees Strike Regarding DA-HRA, Order Issued from GAD, Instructions to Take Action रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित हड़तालों, धरना तथा सामूहिक अवकाश आदि के अवसरों पर कार्यालय से अनुपस्थिति की अवधि के संबंध में आदेश जारी किया है। DA-HRA आंदोलन को लेकर हड़ताल पर गये शिक्षकों और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। नियमानुसान कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। विगत 25 जुलाई, 2022 से कर्मचारी संगठनों के आव्हान पर कई कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित रहे।




Chhattisgarh Employees Strike Regarding DA-HRA, Order Issued from GAD, Instructions to Take Action
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित हड़तालों, धरना तथा सामूहिक अवकाश आदि के अवसरों पर कार्यालय से अनुपस्थिति की अवधि के संबंध में आदेश जारी किया है। DA-HRA आंदोलन को लेकर हड़ताल पर गये शिक्षकों और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। नियमानुसान कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। विगत 25 जुलाई, 2022 से कर्मचारी संगठनों के आव्हान पर कई कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित रहे।
उनकी अनुपस्थिति के संबंध में उपरोक्त परिपत्र में निहित निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने निर्देश दिए गए हैं। GAD ने शासन के समस्त विभाग, समस्त विभागाध्यक्ष, अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, बिलासपुर, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर्स से कहा है की शासकीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित हड़तालों, धरना तथा सामूहिक अवकाश आदि के अवसरों पर कार्यालय से अनुपस्थिति की अवधि के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 2-3/1-9/2006 दिनांक 10.04.2006 द्वारा निर्देश जारी किया गया है।
GAD ने शासन के समस्त विभाग, समस्त विभागाध्यक्ष, अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, बिलासपुर, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर्स से कहा है की विगत 25 जुलाई, 2022 से कर्मचारी संगठनों के आव्हान पर कई कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित रहे। उनकी अनुपस्थिति के संबंध में उपरोक्त परिपत्र में निहित निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाए।