CG- रंगरेलियां मनाते पकड़ाया कर्मचारी: हॉस्टल के बंद कमरे में कर्मचारी और शादीशुदा महिला बेहद आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ाए.... तलाश करते पहुंच गया पति.... फिर जो हुआ.... पूरी रात भारी हंगामा.... कर्मचारी कार्यमुक्त.......
Chhattisgarh, Employee Caught Red Handed In Objectionable Situation With Married Woman, Closed Room Of Hostel Jashpur News: महिला के साथ कर्मचारी आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ाया। शासकीय हॉस्टल के बंद कमरे में कर्मचारी व शादीशुदा महिला आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। महिला की तलाश करते हुए उसका पति भी वहीं पहुंच गया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है। पूरी रात कर्मचारी रंगरेलियां मनाता रहा। सहायक आयुक्त ने आश्रम परिसर में अनैतिक कृत्य करते हुए पकड़े जाने पर कर्मचारी को कार्यमुक्त किया है। (Chhattisgarh, Employee Caught Red Handed In Objectionable Situation With Married Woman, Closed Room Of Hostel)




Chhattisgarh, Employee Caught Red Handed In Objectionable Situation With Married Woman, Closed Room Of Hostel
Jashpur News: महिला के साथ कर्मचारी आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ाया। शासकीय हॉस्टल के बंद कमरे में कर्मचारी व शादीशुदा महिला आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। महिला की तलाश करते हुए उसका पति भी वहीं पहुंच गया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है। पूरी रात कर्मचारी रंगरेलियां मनाता रहा। सहायक आयुक्त ने आश्रम परिसर में अनैतिक कृत्य करते हुए पकड़े जाने पर कर्मचारी को कार्यमुक्त किया है। (Chhattisgarh, Employee Caught Red Handed In Objectionable Situation With Married Woman, Closed Room Of Hostel)
बगीचा विकासखंड अंतर्गत शासकीय बालक आश्रम गुरम्हाकोना में रविवार पूरी रात आश्रम का एक कर्मचारी शादीशुदा महिला के साथ रंगरेलियां मनाता रहा। आश्रम में पदस्थ पूर्णकालिक स्वीपर को किस गैर महिला के साथ ग्रामीणों ने रंगेहाथों आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद तालाबंदी की गई और सुबह छात्रावास अधीक्षक, सरपंच व ग्रामीणों ने मिलकर दोनों को आश्रम से बाहर निकाला। (Chhattisgarh, Employee Caught Red Handed In Objectionable Situation With Married Woman, Closed Room Of Hostel)
बगीचा के गुरम्हाकोना शासकीय बालक आश्रम में देर रात में पूर्णकालिक स्वीपर त्रिलोचन यादव पिता नवीं यादव किसी महिला को लेकर आश्रम पंहुचा। उसने वहां नाईट ड्यूटी कर रहे दूसरे भृत्य बुधनाथ से आश्रम की चाबी ली और अंदर चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि आपत्तिजनक अवस्था में दोनों रात भर आश्रम के अंदर साथ में रहे। आश्रम में त्रिलोचन यादव के साथ पकड़ी गई महिला का पति भी मौके पर पंहुच गया और उसने सब कुछ अपनी आखों से देखा। (Chhattisgarh, Employee Caught Red Handed In Objectionable Situation With Married Woman, Closed Room Of Hostel)
महिला बगीचा बाजार आई हुई थी और बस छूट जाने की बात कहकर ऑटो में घर जाने की बात अपने पति को बताई थी। जब महिला घर नहीं पंहुची तो पति ने भी खोजबीन शुरू कर दी थी। उसे शक था कि महिला गुरम्हाकोना आश्रम गई होगी। पति जगरनाथ जब आश्रम पंहुचा तो उसने त्रिलोचन यादव और महिला को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। कर्मचारी आए दिन आश्रम में इसी तरह अय्याशी करता है। (Chhattisgarh, Employee Caught Red Handed In Objectionable Situation With Married Woman, Closed Room Of Hostel)
सुबह आश्रम अधीक्षक ने सरपंच व अन्य ग्रामीणों को बुलाकर दोनों को आश्रम से बाहर निकाला और पंचनामा करते हुए शीर्षस्थ अधिकारीयों को इसकी जानकारी दी। अब कार्यालय कलेक्टर, (आदिम जाति कल्याण शाखा) की तरफ से आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने आदेश जारी किया है। कर्मचारी को कार्यमुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। (Chhattisgarh, Employee Caught Red Handed In Objectionable Situation With Married Woman, Closed Room Of Hostel)
आदेश में कहा गया है की शासकीय बालक आश्रम, गुरम्हाकोना, विकास खण्ड - बगीचा, जिला- जशपुर (छ.ग.) में कलेक्टर द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूरी दर पर पूर्णतः अस्थायी रूप से पूर्णकालीन स्वीपर का कार्य कर रहे, त्रिलोचन यादव को आश्रम परिसर में, अनैतिक कृत्य करते हुए ग्रामवासियों द्वारा पकड़े जाने पर सरपंच, ग्राम पंचायत, गुरम्हाकोना एवं आश्रम अधीक्षक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिये जाने तथा मण्डल संयोजक, बगीचा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर त्रिलोचन यादव को तत्काल प्रभाव से पूर्णकालीन स्वीपर के कार्य से कार्यमुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। (Chhattisgarh, Employee Caught Red Handed In Objectionable Situation With Married Woman, Closed Room Of Hostel)