CG- उप संचालक सस्पेंड BREAKING: अधिकारी पर गिरी गाज... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... उप संचालक तत्काल प्रभाव से निलंबित... इस वजह से हुई कार्रवाई... देखें आदेश......

Chhattisgarh Deputy Director Suspended, State government issued order रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग से निलंबन आदेश जारी किया गया है. डॉ० लल्लन सिंह, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, बीजापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके पहले शासकीय वाहन से वनोपज के अवैध परिवहन किए जाने के कारण वन अपराध दर्ज किया गया था. शासकीय वाहन में अवैध सगौन परिवहन करते पकड़ाए वेटनरी अधिकारी लल्लनसिंह को अवर सचिव ने निलबिंत किया है. 

CG- उप संचालक सस्पेंड BREAKING: अधिकारी पर गिरी गाज... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... उप संचालक तत्काल प्रभाव से निलंबित... इस वजह से हुई कार्रवाई... देखें आदेश......
CG- उप संचालक सस्पेंड BREAKING: अधिकारी पर गिरी गाज... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... उप संचालक तत्काल प्रभाव से निलंबित... इस वजह से हुई कार्रवाई... देखें आदेश......

Chhattisgarh Deputy Director Suspended, State government issued order

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग से निलंबन आदेश जारी किया गया है. डॉ० लल्लन सिंह, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, बीजापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके पहले शासकीय वाहन से वनोपज के अवैध परिवहन किए जाने के कारण वन अपराध दर्ज किया गया था. शासकीय वाहन में अवैध सगौन परिवहन करते पकड़ाए वेटनरी अधिकारी लल्लनसिंह को अवर सचिव ने निलबिंत किया है. 

 

जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद्द्वारा डॉ० लल्लन सिंह, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, बीजापुर द्वारा शासकीय वाहन से वनोपज के अवैध परिवहन किए जाने के कारण वनमण्डल, बीजापुर अंतर्गत वन अपराध प्रकरण 9712/16, दिनांक 31.07.2022 दर्ज होने से डॉ० सिंह को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 में निहित प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

 

जारी आदेश में कहा गया है की निलंबन अवधि में डॉ० लल्लन सिंह का मुख्यालय, संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जगदलपुर निर्धारित किया जाता है. निलंबन अवधि में डॉ० लल्लन सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

देखें आदेश