Chhattisgarh DEO सस्पेंड BREAKING: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित,ये है गंभीर आरोप,जाने मामला….
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है । प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी को शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने निलंबित कर दिया है।




Chhattisgarh DEO suspended
नया भारत डेस्क : 17 सितंबर 2023। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है । प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी को शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षको के एरियर्स भुगतान के लिए जिला पंचायत से डीईओं जनवरी माह में ही एक करोड़ 52 लाख 98 हजार रूपये जारी किया गया था। लेकिन डीईओं ने लापरवाही बरतते हुए करीब ढाई महीने तक शिक्षकों के खाते में एरियर्स भुगतान ही नही किया गया। इस गंभीर लापरवाही पर शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने एक्शन लेते हुए प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी सविता राजपूत को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि सविता राजपूत इसी माह रिटायर होने वाली थी, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही उन पर निलंबन की गाज गिर गयी।