CG DA-HRA पर आक्रोश रैली : शिक्षकों ने सड़क में उतरकर किया प्रदर्शन….मुख्यमंत्री के नाम DA व HRA के लिए सौंपा ज्ञापन…अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा…
Chhattisgarh DA HRA News lattest update strick news DA-HRA को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बूढ़ातालाब रायपुर के धरना को संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के (यथासमय वाले) बयान के बाद फेडरेशन को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का आग्रह किया, पर फेडरेशन ने हड़ताल वापस कर दिया है। भविष्य में ऐसा आंदोलन खड़ा नही होगा और न ही फेडरेशन कभी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। कुछ साथी हड़ताल में शामिल थे और हड़ताल समाप्त कर चले गए Anger rally on CG DA-HRA: Teachers protested by taking to the road….Memorandum submitted in the name of Chief Minister for DA and HRA…Indefinite strike will continue




Chhattisgarh DA HRA News lattest update strick news
रायपुर 30 जुलाई 2022। DA-HRA को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बूढ़ातालाब रायपुर के धरना को संबोधित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के (यथासमय वाले) बयान के बाद फेडरेशन को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का आग्रह किया, पर फेडरेशन ने हड़ताल वापस कर दिया है। भविष्य में ऐसा आंदोलन खड़ा नही होगा और न ही फेडरेशन कभी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। कुछ साथी हड़ताल में शामिल थे और हड़ताल समाप्त कर चले गए।
वही साथी हमे अब अनिश्चितकालीन हड़ताल हेतु समर्थन दे रहे है। शासन द्वारा हड़ताली कर्मचारियो का वेतन काटने व कार्यवाही करने के संबंध में संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपुत, सुधीर प्रधान, वाजिद खान, हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, मनोज सनाढ्य, शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि ने कहा है कि यह एक प्रक्रिया है। हड़ताल सफल होने का प्रतीक है, सरकार के संज्ञान में है, सरकार को चर्चा कर हल निकालना चाहिए, किसी कर्मचारी का अहित नही होगा, अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा।(Chhattisgarh DA HRA News lattest update strick news )
आज बूढ़ा तालाब में जंगी प्रदर्शन कर व आक्रोश रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम DA व HRA के लिए ज्ञापन सौंपा गया। हजारों शिक्षकों ने सड़क में उतरकर जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत ने कहा कि फेडरेशन ने अंत मे उक्त 2 मांग को अनिर्णय की स्थिति में छोड़ दिया और हड़ताल का मैदान भी छोड़ दिया, जिससे शासन के पास मांग भी कमजोर हो गया है, दरअसल 2 मांग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल उनके प्रतिस्पर्धा में नही बल्कि पूरक ही था, हम तो हड़ताल में ही थे परंतु फेडरेशन के हड़ताल छोड़ने से कर्मचारियो के मांग को धक्का लगा है।(Chhattisgarh DA HRA News lattest update strick news )
फेडरेशन ने 2 सूत्रीय मांग डी ए व एच आर ए में अनियमित कर्मचारियो के नियमितीकरण व रसोईया संघ के मांग को जोड़ा तभी से डी ए व एच आर ए के संघर्ष से फेडरेशन हट गया था, जिन 2 वर्ग के मांग को लिया गया है उन्हें DA व HRA मिलता ही नही, अगर कोई अतिरिक्त मांगपत्र देना ही था तो फेडरेशन की कार्यकारिणी में सम्बद्ध 83 हजार सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति दूर करने का मांग किया जाना था,आज बूढ़ा तालाब में जंगी प्रदर्शन कर व आक्रोश रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम DA व HRA के लिए ज्ञापन सौंपा गया।(Chhattisgarh DA HRA News lattest update strick news )