CG- अफसर गिरफ्तार BREAKING: 11 लोगों ने दर्ज कराई थी थाने में शिकायत.... कृषि विस्तार अधिकारी गिरफ्तार.... कारनामे जान दंग रह जाएंगे आप.....
Chhattisgarh Crime News, police arrested Rural Agricultural Extension Officer कोण्डागांव। कोण्डागांव पुलिस ने किसानो का पैसा एवं खाद बीज का गबन करने वाले आरोपी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जगदीश पाण्डे को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जगदीश पाण्डे कई किसानों से मक्का प्रोसेसिंग शेयर एवं बोर खनन के नाम से 63200 रूपये लेकर धोखाधड़ी किया था। (Kondagaon police arrested Rural Agricultural Extension Officer Jagdish Pandey)




Chhattisgarh Crime News, police arrested Rural Agricultural Extension Officer
कोण्डागांव। कोण्डागांव पुलिस ने किसानो का पैसा एवं खाद बीज का गबन करने वाले आरोपी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जगदीश पाण्डे को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जगदीश पाण्डे कई किसानों से मक्का प्रोसेसिंग शेयर एवं बोर खनन के नाम से 63200 रूपये लेकर धोखाधड़ी किया था। (Kondagaon police arrested Rural Agricultural Extension Officer Jagdish Pandey)
आरोपी जगदीश पाण्डे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चिलपुटी जिला कोण्डागांव द्वारा ग्राम चिलपुटी के कुल 11 किसानों को मक्का प्रोसेसिंग में शेयर दिलाउंगा एवं बोर खनन करादुंगा कहकर वर्ष 2014 से 2018 तक कुल 63200 रूपये वसुल किया था एवं बोर खनन नहीं कराया तथा किसानों को वितरण की जाने वाली शासकीय खाद बीज आदान समाग्री को अपने स्वयं के उपयोग के लिए पीकप वाहन में भर कर ले गया था। (The farmers had lodged a complaint in the police station, allegation of cheating 11 farmers)
जिस पर प्रार्थी मस्सुराम शोरी ग्राम चिलपुटी एवं उग्रेश देवांगन एसडीओ कृषि के रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 159/2022 धारा 420 भादवि० एवं अपराध क्रमांक 184/ 2022 धारा 409 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसे आज दिनांक 30.05.20022 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गयी है। (Accused Jagdish Pandey had cheated many farmers by taking Rs 63200 in the name of maize processing share and bore mining)