CG में नाबालिग से गैंगरेप: मेला घूमने गई किशोरी को रास्ते से उठाकर आरोपियों ने बनाया हवस का शिकार... सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime, Gangrape of minor, Both accused arrested, Korba




Chhattisgarh Crime, Gangrape of minor, Both accused arrested
Korba: पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। नाबालिग परिवार के अन्य बच्चों के साथ मेला देखने गई थी। तभी आरोपीगण सुमन ऊर्फ पिंकू नेताम व शांतनू नेताम द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर रास्ते में पीड़िता को पकड़कर मुंह को दबाकर खींचते हुए खेत में ले जाकर जबरदस्ती सामूहिक बलात्कार किये।
पीड़िता के पिता प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में आरोपीगण सुमन ऊर्फ पिंकू नेताम व शांतनु नेताम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 376(घ), 506 भादवि., 4 पॉक्सो अधिनियम कायम किया गया। हरदीबाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों का पतासाजी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपीगण लोटनापारा उतरदा में उपस्थित है और लुक छिप रहें है।
सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना कर घेराबंदी कर दबिश दिया गया, आरोपीगण को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिससे आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपीगण की लिस्ट
01. सुमन नेताम पिता रामचंद्र नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
02. शांतनु नेताम पिता रामकुमार नेताम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा