CG- ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पत्नी से अवैध संबंध का विरोध करने पर दोस्त की हत्या... पहले दोस्त के साथ पी शराब... फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट.....
Chhattisgarh Crime, Blind Murder Revealed, Friend murdered for opposing illicit relationship with wife, first drinking alcohol with friend, then strangled to death, accused arrested, Bilaspur Crime News: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया गया। दोस्त के द्वारा अपनी पत्नि से आरोपी के अवैध संबंध की शंका जाहिर करने की बात पर विवाद हुआ था। मृतक के गले में पहने गमछे से ही गला घोटकर कर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। थाना सरकंडा का मामला है। दोनों साथ बैठकर शराब पिए। उसी दौरान मृतक के द्वारा अपनी पत्नि के साथ आरोपी के अवैध संबंध की शंका जाहिर करने पर दोनो के मध्य विवाद हो गया।




Chhattisgarh Crime, Blind Murder Revealed, Friend murdered for opposing illicit relationship with wife, first drinking alcohol with friend, then strangled to death, accused arrested
Bilaspur Crime News: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया गया। दोस्त के द्वारा अपनी पत्नि से आरोपी के अवैध संबंध की शंका जाहिर करने की बात पर विवाद हुआ था। मृतक के गले में पहने गमछे से ही गला घोटकर कर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। थाना सरकंडा का मामला है। दोनों साथ बैठकर शराब पिए। उसी दौरान मृतक के द्वारा अपनी पत्नि के साथ आरोपी के अवैध संबंध की शंका जाहिर करने पर दोनो के मध्य विवाद हो गया।
संतोष यादव उर्फ देवारी उम्र 38 साल गब्बू मटन दुकान लोयोला स्कूल रोड में मृत पड़ा मिला। 4 तारीख को दिन में अपोलो चौक पण्डाल में माता का भोग बाटा था और रात्रि में दुर्गा प्रतिमा देखने के लिये घर से निकला था। सरकंडा पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल एवं मृतक के शव का निरीक्षण करने पर हत्या का अंदेशा होने पर थाना सरकंडा में मर्ग क्रमांक 124 / 2022 धारा 174 जाफौ तथा अपराध क्रमांक 1115 / 2022 धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के एसएसपी पारूल माथुर एसपी राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा स्नेहिल साहू को दी गई। जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई। परिजनो का कथन लेने पर मृतक संतोष यादव का प्रमोद कुमार श्रीवास के साथ जाने की बात बतायी जिसे पकडकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ करने पर दिनांक घटना को मृतक के साथ बैठकर शराब पीना उसी दौरान मृतक के द्वारा अपनी पत्नि के साथ आरोपी के अवैध संबंध की शंका जाहिर करने पर दोनो के मध्य विवाद हो गया। जिस पर से आरोपी ने आवेश में आकर मृतक संतोष यादव के गले में रखा। गमछा को एक गठान लगाकर गमछा को खीचा जो मृतक के छटपटाने पर अपने पैर से सीने पर दबाया मृतक की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जिसे छोडकर आरोपी फरार हो गया था। आरोपी के जुर्म स्वीकार करने आरोपी को गिरफतार किया गया हैं जिसे न्यायालय पेश किया जावेगा।