CG Corona ब्रेकिंग: हैदराबाद और यूके से लौटी महिला का हुआ था टेस्ट... जिनोम सिक्वेसिंग रिपोर्ट आई सामने... कोरोना के इस वेरिएंट की हुई पुष्टि....
यूके से रायपुर लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. हैदराबाद से लौटी 25 साल की युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए बाहर भेजा गया था. आज उसकी रिपोर्ट आ गई है. यूके से लौटी 52 वर्षीय महिला में बीएफ 7.4.1 वेरिएंट पाया गया है. हैदराबाद से लौटी 25 साल की युवती के रिपोर्ट में नॉन कंसर्न वेरिएंट बीए 2.75.2 मिला है.




Chhattisgarh Corona Update
Raipur: यूके से रायपुर लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. हैदराबाद से लौटी 25 साल की युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए बाहर भेजा गया था. आज उसकी रिपोर्ट आ गई है. यूके से लौटी 52 वर्षीय महिला में बीएफ 7.4.1 वेरिएंट पाया गया है. हैदराबाद से लौटी 25 साल की युवती के रिपोर्ट में नॉन कंसर्न वेरिएंट बीए 2.75.2 मिला है.
बीएफ 7.4.1 वेरिएंट भी ओमिक्रॉन वेरिएंट ही है, लेकिन चीन में तबाही मचाने वाली वेरिएंट बीएफ 7 से अलग है. एहतियातन स्वास्थ विभाग संक्रमित महिला और उसके परिजनों पर नजर रखता रहा, लेकिन उसके परिवार मे किसी और को संक्रमण नहीं हुआ है. हैदराबाद से लौटी 25 साल की युवती का सैंपल भी जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था. उसकी जिनोम सिक्वेसिंग रिपोर्ट भी आ गई है. उसमें नॉन कंसर्न वेरिएंट बीए 2.75.2 मिला है.
दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. राहत की बात ये है कि दोनों महिलाएं अभी स्वस्थ्य हैं और उनके परिवार में भी कोई संक्रमित नहीं है. एक महिला यूके से रायपुर लौटी थी. जबकि दूसरी युवती हैदराबाद से लौटी थी. लिहाजा दोनों के कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कर ली गयी है. जांच में परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं हैं. जिन दो महिलाओं में ओमिक्रान मिला है. वो दोनों भी होम आइसोलेशन में रहने के बाद ठीक हो चुकी है.