CG- आरक्षक सस्पेंड: पुलिस को चकमा देकर आरोपी हुआ फरार... लापरवाही बरतने वाले कांस्टेबल पर एक्शन... निलंबन आदेश जारी....
मुलजिम सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा ने किया निलंबित CG news, Constable suspended, accused escaped, Action against the negligent constable, Suspension order issued




Constable Suspended
जांजगीर चाम्पा। मुलजिम सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा ने निलंबित कर दिया है। आब. एक्ट के आरोपी को जिला जेल दाखिल करने के दौरान आरोपी द्वारा आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया।
थाना नवागढ़ के अपराध क्रमांक 293/2024 धारा 34(2) आब. एक्ट के आरोपी करन गोस्वामी निवासी सोठी थाना बम्हनीडीह को दिनांक 05.08.24 को न्यायालय नवागढ़ में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया था। उक्त आरोपी का जेल वारंण्ट बनने से जिला जेल खोखरा जांजगीर दाखिल करने जा रहा था।
जांजगीर में आरोपी करन गोस्वामी द्वारा आरक्षक को चकमा देकर फरार हो जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा 262 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकार आरक्षक सोमनाथ कैवर्त्य के द्वारा मुल्जिम सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने से आरक्षक को विवेक शुक्ला (ips) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबन कर रक्षित केंद्र जांजगीर संबद्ध किया गया है।