CG- विधायक जी का 'iPhone 13' पार: रेलवे स्टेशन में पॉकिटमार के शिकार हुए कांग्रेस विधायक.... 1 लाख है मोबाइल की कीमत…. MLA का आईफोन ले गया चोर.....

Chhattisgarh Congress MLA iphone stolen railway station iPhone 13 worth 1 lakh Theft

CG- विधायक जी का 'iPhone 13' पार: रेलवे स्टेशन में पॉकिटमार के शिकार हुए कांग्रेस विधायक.... 1 लाख है मोबाइल की कीमत…. MLA का आईफोन ले गया चोर.....
CG- विधायक जी का 'iPhone 13' पार: रेलवे स्टेशन में पॉकिटमार के शिकार हुए कांग्रेस विधायक.... 1 लाख है मोबाइल की कीमत…. MLA का आईफोन ले गया चोर.....

Chhattisgarh MLA iphone stolen in railway station

 

रायपुर। मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल (Manendragarh Congress MLA Vinay Jaiswal iphone stolen) रायपुर रेलवे स्टेशन में पॉकिटमार के शिकार हुए। कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल (Congress MLA Vinay Jaiswal) का कीमती आईफोन (iphone stolen) पार हो गया। मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस के विधायक विनय जयसवाल अपने साथ लगभग 1 लाख की कीमत का आईफोन 13 (iPhone 13 worth 1 lakh) लेकर घूमा करते थे।

 

 

यह फोन (phone) अब चोरी (Theft) हो चुका है। यह वारदात रायपुर के रेलवे स्टेशन (railway station) पर हुई। विधायक अंबिकापुर जा रहे थे तभी उनके फोन पर किसी ने हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि विधायक विनय जयसवाल का फोन उनके बॉडीगार्ड के पास था और अचानक यह फोन चोरी हो गया। (Chhattisgarh MLA iphone stolen in railway station)

 

पुलिस (police) ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज (case registered) कर छानबीन शुरू कर दी है। रेलवे के अफसरों (Railway officers) को यह बात पता चली कि विधायक का फोन गायब है तो देर रात तक आरपीएफ और जीआरपी की टीम सर्च ऑपरेशन (RPF and GRP team search operation) में जुटी रही। (Chhattisgarh MLA iphone stolen in railway station)

 

रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में लगे दर्जनों कैमरों को खंगाला गया किसी में उनके गायब होने का कोई सुराग अब तक पुलिस (police) को नहीं मिल पाया है। भीड़ में विधायक जी का फोन कौन लेकर गया अब तक पता नहीं चल पाया है। (Chhattisgarh MLA iphone stolen in railway station)