ब्रेकिंग न्यूज़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का गृह विधान सभा क्षेत्र बना अपराध का गढ़...गांव गांव में अवैध शराब,नशीले पदार्थो की खुले आम बिक्री...जानें विधानसभा क्षेत्र की स्थिति...

ब्रेकिंग न्यूज़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का गृह विधान सभा क्षेत्र बना अपराध का गढ़...गांव गांव में अवैध शराब,नशीले पदार्थो की खुले आम बिक्री...जानें विधानसभा क्षेत्र की स्थिति...

30/मई/2021 दुर्ग :- पाटन विधान सभा क्षेत्र में लगातार अपराध की ग्राफ बढ़ने से लोग अब अपने आप काफी असुक्षित महसूस करने लगी है। कब किसके ऊपर अचानक घटना को अंजाम दे देंगे यह कोई नही बता बता सकता यह दुर्भाग्य की बात जिस विधान क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का गढ़ कहा जा जाता है। जहा पर वर्तमान में मुख्यमंत्री पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते आ रहे हैं। वहाँ पर लगातार आपराधिक घटना पाटन विधानसभा में सतनामी समाज के 9 साल की मासूस बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना बहुत ही दुःखत है उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए। 
भाजपा नेता , पूर्व जिलामंत्री भाजपा दुर्ग , संचालक मण्डल सदस्य सेलूद सोसायटी दिलीप क़ुर्रे उपरोक्त बाते कहि उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से निवेदन करते हुए। पीड़ित परिवार वालो को तत्काल 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने अविलंब घोषणा करने का निवेदन ट्वीट करते हुए मांग किया है। साथ ही दुष्कर्म के आरोपी को कठोर कारावास सजा  सुनाते हुए। फास्ट कोर्ट के माध्यम से फाँसी देने की मांग किया है..!!