CG- अस्पताल में राहुल से मिलने वालों का तांता: राहुल से मिलने दिल्ली से सीधे बिलासपुर जाएंगे CM भूपेश.... कल इनका सम्मान.... राहुल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मंत्री और विधायक.... मासूम के लिए मुख्यमंत्री कर सकते हैं घोषणा.... जानें हेल्थ अपडेट......
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel will go directly from Delhi to Bilaspur to meet the Rahul Sahu of Janjgir बिलासपुर 15 जून 2022। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर के बहादुर राहुल साहू से मिलने दिल्ली से सीधे बिलासपुर जाएंगे। 03.50 को हेलीकॉप्टर से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर से प्रस्थान करेंगे। 04.25 को अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर पहुचेंगे। यहां 04.55 तक रहेंगे। फिर अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर से प्रस्थान करेंगे। हॉस्पिटल में परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। कल जिला प्रशासन, पुलिस और NDRF-SDRF जवानों का सम्मान होगा। अस्पताल में राहुल से मिलने वालों का तांता लगा है। राहुल का हाल जानने संभागायुक्त एवं आईजी अस्पताल पहुंचे। शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।




Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel will go directly from Delhi to Bilaspur to meet the Rahul Sahu of Janjgir
बिलासपुर 15 जून 2022। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर के बहादुर राहुल साहू से मिलने दिल्ली से सीधे बिलासपुर जाएंगे। 03.50 को हेलीकॉप्टर से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर से प्रस्थान करेंगे। 04.25 को अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर पहुचेंगे। यहां 04.55 तक रहेंगे। फिर अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर से प्रस्थान करेंगे। हॉस्पिटल में परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। कल जिला प्रशासन, पुलिस और NDRF-SDRF जवानों का सम्मान होगा। अस्पताल में राहुल से मिलने वालों का तांता लगा है। राहुल का हाल जानने मंत्री, विधायक, संभागायुक्त एवं आईजी अस्पताल पहुंचे। शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी राहुल एवं उनके परिजनों से मुलाकात की और उनका हाल जाने। उन्होंने कहा की 104 घंटों के कठिन संघर्ष के बाद बाहर आए राहुल का बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है। आज राहुल एवं उनके परिजनों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय जी भी मौजूद थे। विधायक शैलेश पांडे ने कहा की छत्तीसगढ़ का बेटा राहुल जो ईश्वर कि कृपा और आप सब के आशीर्वाद और प्रार्थना से एवं शासन प्रशासन और उनकी पूरी टीम और मीडिया के बहुमूल्य सहयोग से और डॉक्टर ,अपोलो सभी के प्रयासों से सकुशल ज़िंदगी की जंग जीतकर आया है आज उसके कुशल मंगल की कामना से और उनके परिवार से अपोलो हॉस्पिटल आया। मुख्यमंत्री राहुल के लिए निशुल्क पढ़ाई के साथ आगे के लिए इलाज और परिवार के लिए कुछ ऐलान कर सकते है।
राहुल साहू को कल 60 फीट गहरे बोरवेल से सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। ग्रीन कॉरीडोर बनाकर उसे देर रात अपोलो अस्पताल लाया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि राहुल की स्थिति अभी स्थिर है और वह खाना खा रहा है। कमिश्नर डॉ. संजय अलंग एवं आईजी रतनलाल डांगी ने आज अपोलो अस्पताल का दौरा कर राहुल के स्वास्थ्य का जायजा लिया। लगभग 105 घंटे तक बोरवेल में फंसे जांजगीर जिले के ग्राम पिहरीद निवासी राहुल साहू का अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त अपोलो अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
आज यहां अस्पताल में राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग एवं आई जी रतन लाल डांगी पहुंचे। उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य एवं इलाज की जानकारी ली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुरूप बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में राहुल के माता-पिता एवं परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने राहुल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि राहुल ने बहुत हिम्मत दिखाई।