CG- स्कूलों की बदली टाइमिंग: अत्यधिक ठंड और शीतलहर के कारण स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन, आदेश जारी, जानिए नई टाइमिंग....
Changed timing of schools due to cold मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विद्यालयीन समय में परिवर्तन किया गया। कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15 जनवरी 2023 तक के लिये जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में परिवर्तन किए जाने हेतु आदेश जारी किए हैं।




Changed timing of schools due to cold
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विद्यालयीन समय में परिवर्तन किया गया। कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15 जनवरी 2023 तक के लिये जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में परिवर्तन किए जाने हेतु आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने सोमवार से शनिवार तक दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में प्रथम पाली हेतु सुबह 09 से अपरान्ह 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली हेतु समय अपरान्ह 12ः45 से 4ः15 निर्धारित किया है। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 03ः30 बजे तक लगायी जाएंगी।