CG के IPS टॉप 5 में: राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में छत्तीसगढ़ कैडर के इस आईपीएस ने टॉप 5 में बनायी जगह.... DGP ने दी बधाई.....
Chhattisgarh cadre IPS made it to the top 5 in the induction training course of National Police Academy Hyderabad रायपुर 09 जून 2022। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस वाय पी सिंह ने टॉप 5 में जगह बनायी। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने बधाई दी। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में आयोजित 43वें इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस वाय पी सिंह ने संयुक्त रुप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।




Chhattisgarh cadre IPS made it to the top 5 in the induction training course of National Police Academy Hyderabad
रायपुर 09 जून 2022। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस वाय पी सिंह ने टॉप 5 में जगह बनायी। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने बधाई दी। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में आयोजित 43वें इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स में छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस वाय पी सिंह ने संयुक्त रुप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
ट्रेनिंग उपरांत अकादमी द्वारा टॉप 5 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गयी है। वाय पी सिंह ने सौ में से 87 अंक प्राप्त किये हैं। मेरिट सूची में आने वालों को अकादमी की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। उक्त ट्रेनिंग 4 अप्रैल से 13 मई तक आयोजित की गई थी। वाय पी सिंह की उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा ने बधाई दी है।