Chhattisgarh Cabinet Meeting: CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं कई बड़े फैसले, देखें तस्वीरें और वीडियो…
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में केबिनेट की बैठक शुरू हो गई है ।




Chhattisgarh Cabinet Meeting
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में केबिनेट की बैठक शुरू हो गई है । माना जा रहा है कि 18 जुलाई से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले संशोधन विधेयकों को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है।
सरकार के सूत्रों के अनुसार बैठक में खरीफ सीजन की खेती को लेकर भी चर्चा प्रस्तावित है। इसके लिए कृषि विभाग को पूरी रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश दिए हैं।18 जुलाई को मानसून सत्र के पहले होने वाली इस बैठक में कई जरूरी फैसले लिये जा सकते हैं। इससे पहले 6 जुलाई को कैबिनेट हुई थी, जिसमें कर्मचारियों के महंगाई भत्ता, पेंशन सहित अन्य मुद्दों पर फैसला लिया गया था।
राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है. बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और संशोधन विधेयक को मंजूरी दी जाएगी.(Chhattisgarh Cabinet Meeting) सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बैठक के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं।
गौरतलब कि चुनावी साल होने के कारण राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मांगें पूरी कराने के लिए आंदोलन की राह पकड़ ली है. इनमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, संविदा कर्मचारी, सभी विभागीय संविदा कर्मचारी सहित अन्य विभागों के लोग शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण का फैसला हो सकता है। कांग्रेस ने यह वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। इसके लिए चार साल से कवायद भी चल रही है। जीएडी सभी विभागों से संविदा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मंगा चुका है।(Chhattisgarh Cabinet Meeting)