CG- 5 युवकों की दर्दनाक मौत: 2 अलग-अलग भीषण सड़क हादसे... 2 छात्रों सहित 5 की मौके पर ही गई जान.....

Road Accident News, 5 youths died, Korba, Chhattisgarh

CG- 5 युवकों की दर्दनाक मौत: 2 अलग-अलग भीषण सड़क हादसे... 2 छात्रों सहित 5 की मौके पर ही गई जान.....
CG- 5 युवकों की दर्दनाक मौत: 2 अलग-अलग भीषण सड़क हादसे... 2 छात्रों सहित 5 की मौके पर ही गई जान.....

Road Accident News, 5 youths died

Korba, Chhattisgarh: दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों की खबर है. 2 छात्रों सहित कुल 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों ही हादसे कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में हुए. कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के 6 युवक दो बाईक पर सुतर्रा आये थे. होली बाजार करने के बाद सभी युवक वापस गांव लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार भारी वाहन ने दोनों बाईक पर सवार युवको को चपेट में ले लिया. तीन युवको की मौत हो गई. 

तीन अन्य युवको की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने कटघोरा-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. वहीं कटघोरा थाना क्षेत्र में ग्राम मोहनपुर निवासी कम्पयूटर कालेज के छात्र विलियनसनस सोनवानी और सलीम गोण शाम के वक्त दोनों बाईक पर घुमने निकले थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाईक ग्राम बरबसपुर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी.