CG- प्रेमी के साथ मिलकर हत्या: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश... अवैध प्रेम संबंध के चलते बॉयफ्रेंड की सब्बल से पीट-पीटकर हत्या... विधवा महिला के 2 प्रेमी... फिर जो हुआ... महिला और उसके मायके का प्रेमी गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे दंग....

Chhattisgarh Blind Murder Mystery Solved Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 48 घण्टे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लालबाग पुलिस को सफलता मिली। अवैध प्रेम संबंध के चलते आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। मायके के प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। हत्या कर लाश पूरी रात छिपाकर अपने घर पर ही रखी। शव में बदबू आने के डर से बागतराई-लिटिया रोड में फेंका। आरोपियों में मोमिन वर्मा पति स्व0 विजय वर्मा उम्र 28 वर्ष और दिकेश्वर वर्मा उम्र 37 वर्ष शामिल है।

CG- प्रेमी के साथ मिलकर हत्या: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश... अवैध प्रेम संबंध के चलते बॉयफ्रेंड की सब्बल से पीट-पीटकर हत्या... विधवा महिला के 2 प्रेमी... फिर जो हुआ... महिला और उसके मायके का प्रेमी गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे दंग....
CG- प्रेमी के साथ मिलकर हत्या: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश... अवैध प्रेम संबंध के चलते बॉयफ्रेंड की सब्बल से पीट-पीटकर हत्या... विधवा महिला के 2 प्रेमी... फिर जो हुआ... महिला और उसके मायके का प्रेमी गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे दंग....

Chhattisgarh Blind Murder Mystery Solved

 

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 48 घण्टे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लालबाग पुलिस को सफलता मिली। अवैध प्रेम संबंध के चलते आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। मायके के प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। हत्या कर लाश पूरी रात छिपाकर अपने घर पर ही रखी। शव में बदबू आने के डर से बागतराई-लिटिया रोड में फेंका। आरोपियों में मोमिन वर्मा पति स्व0 विजय वर्मा उम्र 28 वर्ष और दिकेश्वर वर्मा उम्र 37 वर्ष शामिल है।

 

ग्राम बागतराई व लिटिया के बीच सड़क पर ग्रामिणों द्वारा अज्ञात शव के संदिग्ध हालत में होने की सूचना पर 112 स्टाफ व थाना प्रभारी लालबाग जितेन्द्र वर्मा व स्टाफ द्वारा मौके पर तत्काल जाकर शव का निरीक्षण किया गया। हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शव की पहचान कराने आसपास के ग्रामिणों से पूछताछ करने व मामले का खुलाशा करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। 

 

 

अज्ञात शव की फोटो को बागतराई ग्राम के आसपास के सरपंच व ग्रामिणों को दिखाकर पूछताछ किया गया जो ग्रामिणों द्वारा मृतक को पड़ोस के ग्राम लिटिया का हिरावन मांडले उम्र 31 वर्ष का होना बताया। हिरावन मांडले के परिजनों द्वारा मृतक के शव व पहने हुये कपडों को देखकर मृतक की पहचान हिरावन मांडले का होना बताया व मृतक हिरावन मांडले का घर से निकलना व रात 10ः00 बजे तक घर न आना व उसके मोबाईल पर बार-बार कॉल करने पर उसका मोबाईल बंद होना बताया गया। 

 

मृतक का पोस्टमार्टम पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज में कराया गया जो डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतक का अननेचुरल डेथ व सिर में बार-बार चोट लगने से मृत्यु होना बताया गया। थाना लालबाग द्वारा मर्ग जांच पर मामले को गंभीरता से लेते हुये अपराध क्रमांक 410/22 धारा 302, 201 भादिव कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। जो मृतक का ग्राम के ही एक विधवा महिला मोमिन वर्मा के साथ संबंध होना पता चला जिस बात को लेकर पूर्व में भी आरोपिया व मृतक की पत्नी का विवाद हुआ था व आरोपिया के परिजनों द्वारा भी गांव आकर विवाद हुआ था। 

 

उक्त संबंध में आरोपिया से पूछताछ की गयी जो अपने मायके ग्राम कोलिहापुरी के पूर्व प्रेमी डिगेश्वर वर्मा के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार की व मृतक हिरावन मांडले द्वारा बार-बार मिलने के लिये दबाव बनाना व गालीगालौज करने से तंग आकर हत्या करना बतायी। आरोपिया द्वारा अपने प्रेमी दिकेश्वर वर्मा के साथ मिलकर पूर्व योजनाबद्ध तरिके से हिरावन मांडले को फोन में बात कर घर बुलाया गया व घर आने के पहले दिकेश्वर को करीब रात्रि 10ः00 बजे अपने घर में बुलाकर छिपाकर रखी थी। 

 

 

हिरावन मांडले के रात्रि करीब 10ः00 बजे घर आते ही आरोपिया व हिरावन के बीच विवाद हुआ जो मौका पाकर दिकेश्वर द्वारा अपने योजना के मुताबिक पूर्व से रखे सब्बल आलाजरब से सिर में वार किया गया जो हिरावन मांडले द्वारा संघर्ष करने पर आरोपिया द्वारा भी उसी सब्बल को अपने हाथ में लेकर मृतक हिरावन मांडले के ऊपर हमला किया गया। हिरावन मांडले के सिर में पांच-छः बार प्राणघातक हमला होने व अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दिकेश्वर व आरोपिया द्वारा घर के अंदर बहे मृतक के खून को साफ कर शव को बेडशीट से ढककर घर के अंदर ही रातभर रखा गया। 

 

आरोपी दिकेश्वर मृतक हिरावन के पहने हुये चप्पल व मोबाईल को अपने मोटर सायकल के डिक्की में लेकर रास्ते में पड़ने वाले नदी में फेंक दिया। रात्रि करीबन 12ः00 बजे डिगेश्वर घटना कारित कर पुनः अपने ग्राम कोलिहापुरी वापस चले गया। शव से बदबू आने से, शव को ठिकाने लगाने के लिये पुनः आरोपिया के घर आया व शव को रात्रि 08ः30 से 10ः00 बजे के मध्य अपनी मोटर सायकल के बीच में रखा मोमिन पीछे बैठी थी व स्वयं मोटर सायकल को चलाते हुये ग्राम बागतराई व लिटिया के मध्य जाते हुये सामने से लोगों के मोटर सायकल आते देख कर डरकर शव को सड़क किनारे फेंक दिये। 

 

बाद आरोपिया को उसके घर में छोड़कर दिकेश्वर वापस अपने ग्राम कोलिहापुरी चला गया। आरोपिया द्वारा वापस अपने घर आने के बाद अपने पहने हुये कपड़े व खून से सने चादर को जलाकर नष्ट कर दिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मोमिन वर्मा द्वारा अपने घर पर रखे घटना में प्रयुक्त आलाजरब सब्बल व दिकेश्वर द्वारा घटना के समय पहने कपड़े व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कराया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।