CG- बेदम पिटाई का VIDEO: युवतियों ने बरसाए लात-घूंसे और थप्पड़... सरेआम मेले में वीडियो वायरल करने वाले युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा... देखें वीडियो....

Chhattisgarh beating Video Viral kicked and punched

CG- बेदम पिटाई का VIDEO: युवतियों ने बरसाए लात-घूंसे और थप्पड़... सरेआम मेले में वीडियो वायरल करने वाले युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा... देखें वीडियो....
CG- बेदम पिटाई का VIDEO: युवतियों ने बरसाए लात-घूंसे और थप्पड़... सरेआम मेले में वीडियो वायरल करने वाले युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा... देखें वीडियो....

Chhattisgarh Beating Video Viral

Korba, Chhattisgarh: मेले में ही युवतियों का गुस्सा फूट पड़ा। युवक को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीट दिया। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में भरे मेले में लड़कियों द्वारा एक युवक को जमकर पीटते हुए देखा जा सकता है। युवक पर आरोप है कि उसने लड़कियों का वीडियो बनाकर वायरल किया था। गालियां देते हुए लड़के को लात-घूंसे, थप्पड़ मारे, कॉल पकड़कर घसीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। भीड़ में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। नजारे को देखने लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों के द्वारा पूछे जाने पर युवतियों ने बताया कि युवक फेमस होने के लिए युवतियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है।

युवक के द्वारा कनकी मेले में लड़कियों के बीच हुए विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। इसके बाद से युवतियां युवक को ढूंढ रही थी। घंटाघर स्थित ओपन थिएटर में आयोजित मेले में युवक दिखा। युवतियों ने युवक को लात-घूंसे और थप्पड़ से जमकर पीटना शुरू कर दिया। युवतियां युवक का कालर पकड़ कर इधर से उधर लेकर जा रही थीं। यह ड्रामा लगभग आधा घंटे तक चलता रहा। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची। युवक और युवतियों को थाना लेकर पहुंची और उनसे पूछताछ की। दोनों के परिजनों को भी थाना बुलाया गया। युवक के मोबाइल से बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया से भी डिलीट कराया गया। नयाभारत डॉट लाइव वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।