CG- डॉक्टर की बेदम पिटाई VIDEO: बाल पकड़ असिस्टेंट सर्जन को जड़े थप्पड़.... सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से जमकर मारपीट.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Beaten Doctor VIDEO, Slapped Assistant Surgeon Holding the Hair, Assaulted the Doctor in the Government Hospital  Mungeli News: CHC लोरमी में असिस्टेंट सर्जन दिनेश कुमार साहू से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. साली के इलाज के दौरान हुए विवाद के चलते युवक ने ड्यूटीरत डाक्टर की पिटाई करते हुए कई थप्पड़ जड़ दिए. डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र की है.

CG- डॉक्टर की बेदम पिटाई VIDEO: बाल पकड़ असिस्टेंट सर्जन को जड़े थप्पड़.... सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से जमकर मारपीट.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....
CG- डॉक्टर की बेदम पिटाई VIDEO: बाल पकड़ असिस्टेंट सर्जन को जड़े थप्पड़.... सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से जमकर मारपीट.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Beaten Doctor VIDEO, Slapped Assistant Surgeon Holding the Hair, Assaulted the Doctor in the Government Hospital 

 

Mungeli News: CHC लोरमी में असिस्टेंट सर्जन दिनेश कुमार साहू से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. साली के इलाज के दौरान हुए विवाद के चलते युवक ने ड्यूटीरत डाक्टर की पिटाई करते हुए कई थप्पड़ जड़ दिए. डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र की है. (Chhattisgarh Beaten Doctor VIDEO, Slapped Assistant Surgeon Holding the Hair, Assaulted the Doctor in the Government Hospital)

 

CHC लोरमी में असिस्टेंट सर्जन दिनेश कुमार साहू बताए की रानीगांव निवासी गिरिश ध्रुव एवं उसके लड़के एवं 6-7 अन्य लोग आये और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट किये. इलाज के नाम से विवाद होने पर गिरीश ध्रुव ने लेटलतीफी व दुर्व्यवहार का आरोप लगा कुर्सी पर बैठे डाक्टर दिनेश साहू को कई थप्पड़ जड़ दिए. डाक्टर जब खड़े हुए तब भी उनको गिरीश ध्रुव के द्वारा तीन चार तमाचे जड़ दिए गए. घटना की शिकायत देर रात डाक्टर साहू ने लोरमी थाने में की. (Chhattisgarh Beaten Doctor VIDEO, Slapped Assistant Surgeon Holding the Hair, Assaulted the Doctor in the Government Hospital)

 

लोरमी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने समेत,मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के साथ ही हास्पिटेलिटी प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन आरोपियों के अलावा एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी गिरीश ध्रुव का कहना है कि जब वह साली के इलाज के लिए पहुँचे तो डॉक्टर साहू के द्वारा इलाज में लेट लतीफी किया जा रहा था. जल्दी इलाज के लिए कहने पर डाक्टर के द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौच किया गया. जिससे आहत होकर मैने डाक्टर की पिटाई कर दी. (Chhattisgarh Beaten Doctor VIDEO, Slapped Assistant Surgeon Holding the Hair, Assaulted the Doctor in the Government Hospital)

देखें वीडियो